अब करें देश के किसी भी कोने से सरोजिनी मार्केट की सस्ती शॉपिंग

यह मार्केट 1952 में बनी थी। उस वक्त जो लोग भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पाकिस्तान से दिल्ली आए थे उन लोगों के लिए यह मार्केट बनाई गई थी। इस बाजार में तकरीबन 200 दुकानें थी

0
667
नई दिल्ली: अगर आप शॉपिंग करने के दीवाने हैं, तो आपके लि‍ए बड़ी खुशखबरी है। दि‍ल्‍ली का मशहूर शॉपिंग डेस्‍टि‍नेशन सरोजिनी नगर अब ऑनलाइन हो गया है। यानि आप चाहे दिल्ली में हों या न हो आप घर बैठे सरोजिनी नगर मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं।
अब सरोजिनी नगर मार्केट से शॉपिंग करने के लिए आपको दिल्ली आने की जरूरत नहीं। आपको बस onlinesarojininagar.com पर ऑनलाइन जाना है। अच्छी बात ये है कि सभी प्रोडक्ट्स के दाम लगभग वही रखने की कोशिश की गई है जिस रेट पर असल में सरोजिनी नगर मार्केट में मिलते हैं। बस अगर आपको कोई फायदा नहीं होगा तो वो है मोल-भाव जोकि आप ऑनलाइन नहीं कर सकती। हालांकि सभी आइटम की शुरूवात 300-500 ही रखी गई है।
क्या है सरोजिनी मार्केट में ऐसा खास:

मिनी मार्केट: लेडिज शूट और बेडशीट आदि के लिए फेमस इस मार्केट में मध्यम वर्ग के ग्राहकों का जोर अधिक रहता है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में हर चीज मिलती है, मिनी मार्केट में जहां रेडिमेड लेडिज सूट मिलते हैं वहीं इसके लिए कपड़ा भी मिलता है। नाइटी और स्कूली यूनिफॉर्म भी यहां बेची जाती हैं।

बाबू मार्केट: एसएन मार्केट का ही एक हिस्सा बन चुके बाबू मार्केट में कुर्ता-पाजामा, लेडिज सूट्स और लेडिज चप्पलों की ढेरों वैरायटी हैं। दूल्हे को सजाना हो तो भी इस मार्केट से खरीदारी की जा सकती है। यूथ में खासतौर से टीनएजर्स के लिए यहां रेडिमेड गारमेंट्स की काफी वैरायटी हैं। फैंसी सूट और दुपट्टा भी यहां मिलता है।

गारमेंट्स और फुटवियर:
इस मार्केट में कई तरह के डेकोरेटिव आइटम मिलते हैं।  रेडीमेड गारमेंट्स और फुटवियर की यहां अपार रेंज है। हर उम्र के लोगों के टेस्ट को समझने वाली इस मार्केट में सस्ते से सस्ती और महंगे से महंगी चीजें आसानी से उपलब्ध हैं। लेडीज टॉप और कुर्ती, स्कार्फ, स्टॉल, स्कर्ट, जींस, टी-शर्ट, साड़ी, शॉर्ट शर्ट, चूड़ियां भी यहां से खरीदी जा सकती हैं। जबकि क्रॉकरी, शूटिंग-शर्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, स्पोर्ट्स आइटम और हेल्थ बनाने का सामान, बेडशीट, सोफा कवर, फप्नीचर आइटम, अलमीरा, कुर्सी, टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, पेंट, मिठाई भी यहां मिल जाएंगे।
ब्रैंडेड के अलावा लोकल आइटम भी यहां खूब बिकते हैं। ब्रैंडेड में वेन ह्यूसेन, एलेन सोली, पीटर्स, कुटॉन्स, लेवाइस और रिबॉक आदि के शोरूम हैं। बाजार में वेडिंग कलेक्शन के लिए शेरवानी, शूट और शर्ट आदि 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक में हैं। डेस मटीरियल भी यहां मिलता है। पर्स, बेल्ट और कॉटन सूट भी यहां मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Video: सनी लियोन के गाने पर क्रिस गेल का डांस, फैंस को दिया चैलेंज

भारत-पाक बंटवारे की वजह से बना सरोजिनी मार्केट:
सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा बताते हैं कि यह मार्केट 1952 में बनी थी। उस वक्त जो लोग भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पाकिस्तान से दिल्ली आए थे उन लोगों के लिए यह मार्केट बनाई गई थी। इस बाजार में तकरीबन 200 दुकानें थी, मगर मौजूदा समय में इनकी संख्या बढ़कर करीब 500 हो गई है। 30 साल पहले तक यह विनय नगर मार्केट के नाम से जानी जाती थी।

उस वक्त विनय नगर नाम से यहां पुलिस थाना भी था। लेकिन अब सरोजनी नगर मार्केट के नाम से ही इसे लोग जानते हैं। पहले जो दुकानें हुआ करती थीं उनमें नीचे दुकानें और ऊपर घर हुआ करते थे। लेकिन अब दुकानों के ऊपर जिन लोगों के घर थे उन्होंने भी वहां दुकानें खोल ली हैं। धीरे-धीरे लोगों में इस मार्केट को लेकर क्रेज बढ़ता गया और अब हाल यह है कि लोगों के बीच इस मार्केट की एक अलग ही शान बन गई है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)