इन तरीकों से सर्दियों में करें रोमांस, पलभर में ही आने लगेगा मजा

0
712

लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दी का मौसम आ गया है और ऐसे में रोमाटिंक कपल्स के लिए ये ठंड कई बदलाव या परेशानी ला सकती है। आपके रोमांस में ठंड की वजह से कोई परेशानी नहीं आए इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है कुछ खास टिप्स। आप भी जानिए सर्दी के मौसम किस तरह से रोमांस करें और इसका भरपूर मजा लें। आइए जानते है।

रजाई के अंदर- रजाई के अंदर करें रोमांस आपको जब सर्दियों में सर्दी लगती है तो आपको सबसे अच्छा तब लगता है जब आप रजाई में होते है। और अगर आप शादीशुदा है और आप रोमांस करना चाहते है तो ये पल आपके लिए सबसे खुशनुमा पल हो सकता है।

गर्म छावर के साथ- आप सर्दियों में रोमांस करते है तो आपको बता दें कि आप गुनगुने पानी में उनके साथ नहाते हुए रोमांस कर सकते हैं तो सर्दी का यह मौसम आपके लिए बड़ा खास बन जाएगा। ये पल आपके लिए यागदार पल बन जाएगा।
romantic

आग जला कर करें- कड़ाके की ठंड में आग जलाकर करें रोमांस आपको बता दें कि जब कड़ाके की ठंड पड़ रही हो तब रात के वक्त में आग जलाकर उसके पास अपने हमदम को अपनी बांहों में लें और रोमांटिक बातें करे एक-दूसरे की तारीफ करें..जिससे वहां का महौल खुशनुमा बने।

गर्म कॉफी या चाय के साथ-गर्मा गर्म चाय का लें मजा अगर आप दोनों चाय पीने के शौकीन है तो आपको रोमांस करते समय गर्मा गर्म चाय की चुस्की लेने में कोई बुराई नहीं है ये आपके लिए काफी रोमांटिक चीज होगी।

romantic

बता दें इन दिनों शादी का सीजन और ऐसे में कई कपल्स शादी के तुरंत बाद अपना हनीमून प्लान कर लेते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं तो इस ठंड में आपके प्यार की गर्मआहट बन सकते हैं ये टिप्स…बाकी तो आपको ज्यादा पता है कि आपके पार्टनर को किस तरह और खुश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)