Narak Chaturdashi 2023: रूप चौदस पर खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, ऐसे तैयार करें उबटन

रूप चौदस पर इस खास को उबटन को बनाने के लिए पहले को बेसन लें और फिर इसमें थोड़ा हल्दी मिला लें। इसके बाद इसमें गुलाब जल, हल्का सा दूध और थोड़ा चंदन मिला लें।

0
504

Narak Chaturdashi 2023: धनतेरस से दीपावली का त्योहार शुरू हो जाता है और यह भाई दूज पर्व तक चलता है। इस दौरान नरक चतुर्दशी का त्योहार भी मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल नरक चतुर्दशी का त्योहार धनतेरस के एक दिन बाद 11 नवंबर को मनाया जाएगा

रूप चौदस यानी नरक चतुर्दशी (Roop Chaturdashi) पर भारत के कई राज्यों में उबटन इस्तेमाल करने की परंपरा रही है। माना जाता है कि ये दिन आपके रूप में निखार ला सकता है बस आपके घर में रखी इन चीजों से आप इसे बना लें और फिर अपनी स्किन के लिए इसका इस्तेमाल कर लें। अगर आप भी रूप चौदस के परंपरा को फोलो करते हैं तो खबर पूरी जरुर पढ़ें।

उबटन बनाने और लगाने से पहले आपको बता दें कि ये आखिर क्यों जरुरी है..नानी-दादी के जमाने से चले आ रहे उबटन स्किन के लिए ये उबटन कई प्रकार से फायदेमंद है। ये एंटी बैक्टीरियल होने के साथ एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Happy Diwali के इन 7 मैसेज के जरिए अपनों को दीजिए बधाई..

ये आपकी स्किन में एक्ने की नहीं झाइयों की भी सफाई में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं ये आपके चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को तेज कर देता है और फिर एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: ये टॉप के 3 स्टॉक दिवाली के मौके पर बना सकते हैं आपको मालामाल, जानें इनके बारें में

रूप चौदस पर उबटन कैसे बनाएं?
रूप चौदस पर इस खास को उबटन को बनाने के लिए पहले को बेसन लें और फिर इसमें थोड़ा हल्दी मिला लें। इसके बाद इसमें गुलाब जल, हल्का सा दूध और थोड़ा चंदन मिला लें। फिर सबको एक उबटन की तरह तैयार कर लें। फिर इस उबटन को मिलाकर आप अपने चेहरे, हाथ-पैर और पीठ पर लगा लें।

ये भी पढ़ें: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें आपके शहर का ताजा रेट

थोड़ी देर के बाद ये सूखने लगे तो हाथों में हल्का सा पानी मिलाकर इससे अपना चेहरा साफ करें। उसके बाद हाथ-पैरों की भी सफाई करें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा-हाथ और पैर साफ कर लें।

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।