Jai Shree Ram Quotes: भेजें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रियजनों को शुभकामनाएं…

1199

Lord Ram Quotes In Hindi Wishes: सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला की स्थापना होने जा रही है। ऐसे में आप भी शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो यहां  मर्यादा पुरुष राम के कुछ हिंदी कोट्स मिलेंगे जिनके जरिए आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं..देखिए

पर उससे पहले हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

1. श्री राम दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,

मेरे दिल में बसने वाले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।

2. ना खर्चा लगता है ना पैसा लगता है

राम राम बोलिए अच्छा लगता है

जय श्री राम।

3. जिनका नाम राम है

अयोध्या उनका धाम है

ऐसे रघुवीर को

बारंबार प्रणाम है।

4.  तन की जाने, मन की जाने,

जाने चित की चोरी, उस श्री राम से क्या छिपावे

जिसके हाथ है सब की डोरी।

5. प्रेम गीत गए राम नाम का,

लाल रंग है तन में,

क्या धन क्या मोह उसके लिये,

श्रीराम बसे जिसके मन में…

6. राम जी की ज्योति से नूर मील है,

सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,

जो भी जाम है राम जी के द्वार,

कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है.

7. दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है

देख ताकत हिंदू की, पूरा संसार घबराया है।

8. खुद पर बड़ा विश्वास हो

श्री राम की आस हो

आ जाए फिर कोई संकट

उसका समूल नाश हो।

9. भेज रहे हैं पीले चावल,

घर-घर अलख जगाने को,

मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा

न्यौता सबको आने का।

जय श्री राम

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।