छोटी-सी मूंगफली में हैं सेहत के बडे-बडे गुण……

0
537

क्या आपको पता है, छोटी-सी मूंगफली में हैं सेहत के बडे-बडे गुण छिपे हैं। मूंगफली में प्रोटीन की मात्रा 25 प्रतिशत से भी अधिक होती है। यह पाचन शक्ति बढाने में भी कारगर है। 250 ग्राम भूनी मूंगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मांस से भी प्राप्त नहीं हो सकता है। यह तो सभी जानते हैं कि आज रोगों का इलाज कराने में काफी पैसे खर्च होते हैं। लेकिन अगर थोडी समझदारी से काम लें तो आप की सेहत और सूरत दोनों को ही संवार सकते हैं।

  • शरीर में जल के स्तर को बनाए रखने और उपायचयी क्रियाओं कोशिकाओं के निमार्ण और तोडफोड संबंधी को सही रखने में यह मदद करती है। वर्कआउट से मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव में भी मूंगफली खाने से कमी आती है
  • मूंगफली में मौजूद विटामिन से त्वचा और बाल दोनों खूबसूरत बनते हैं इसके अलावा यह मांसपेशियों में कसावट लाती है। एक रिसर्च के अनुसार, जिन लोगों के रक्त में टाइग्लासेराइड का लेवल अधिक होता है, उनको मूंगफली खानी चाहिए इससे ब्लड के लिपिड लेवल में ट्राइग्लासेराइड का लेवल 10.2 फीसदी कम हो जाता है।
  • मूंगफली में मोनों इनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं जो खराब कोलस्ट्रॉल को कम करके अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाते हैं।