ज्यादा प्यार से नहीं बल्कि इस फनी Tips से होगा आपका रिश्ता मजबूत, शोध में हुआ खुलासा

0
569

लाइफस्टाइल डेस्क: जो कपल एक-दूसरे की बेइज्जती करते हैं और एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहते हैं, उनके रिश्तें पर समाज और परिवार द्वारा कई सवाल उठाए जाते हैं लेकिन एक शोध में खुलासा हुआ है कि ऐसा करने वाले कपल्स का रिश्ता अन्य कपल्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है।

ऐसे तो बेवजह पार्टनर को परेशान करते रहना गलत बात है लेकिन शोध की मानें तो आप जिससे प्यार करते हैं उसको परेशान करना आप दोनों के रिश्ते के लिए फायदेमंद होगा। पर ये सब बिल्कुल हल्के-फुलके अंदाज में होना चाहिए। जैसे कि अगर आपका पार्टनर गाना गा रहा हो और उसके बोल गलत हों तो आप उसका मजाक उड़ाते हुए हंस सकते हैं। इस तरह की मस्ती-मजाक से आपका रिश्ता मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 हफ्ते में सेक्स पावर बढ़ाएंगे ये 9 फूड, आज ही करें ट्राई…

शोध में सामने आया है कि जो कपल एक-दूसरे से किसी न किसी बात पर उलझते रहते हैं और मस्ती मजाक करते रहते हैं वो दूसरों के मुकाबले ज्यादा खुश रहते हैं और उनका रिश्ता मजबूत होता है। ऐसा इसलिए होता है कि चिढ़ाते समय पार्टनर एक-दूसरे के हाव-भाव देख सकते हैं। इससे साथी के लिए उनका प्यार गहरा होता है।

ये रिसर्च अमेरिका की Appalachian State University के शोधकर्ताओं ने की। रिसर्च के बारे में बताते हुए मनोचिकित्सक क्रिस्टीन एल्विन ने कहा कि पार्टनर को चिढ़ाने के कई तरीके होते हैं लेकिन ये स्वाभाविक होना चाहिए।क्रिस्टीन एल्विन ने कहा, किसी भी रिश्ते के लिए सबसे अच्छा होता है पार्टनर के साथ हंसी मजाक करना। ये जरूरी नहीं कि आप हर दिन उन्हें चिढ़ाते ही रहें लेकिन हर दिन अलग-अलग तरीके से मजाक करते रहें। साथ में हंसते रहने से दोनों का तनाव भी कम होता है। क्रिस्टीन ने यह भी स्पष्ट किया कि एक-दूसरे पर हंसने की बजाय यहां एक-दूसरे के साथ हंसने से मतलब है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..