रेलवे से आई अच्छी खबर.. घर बैठे बुक करें जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

रेलवे ने इस ऐप में अब आउटर सर्किल दूरी की बाध्यता खत्म कर दी है। इसके बाद अब 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा का टिकट भी इस एप के माध्यम से लिया जा सकेगा।

335

Railway Tickets Booking: ट्रेन का जनरल टिकट लेने के लिए आमतौर पर टिकट विंडो पर ही लाइन में लगना होता है। इससे निजात दिलाने के लिए रेलवे अब यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधा लेकर आया है। अब कम दूरी की जनरल टिकट यात्री अपने मोबाइल से जनरेट कर सकेंगे।

इसके लिए यात्रियों को रेलवे के यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। रेलवे ने इस ऐप में अब आउटर सर्किल दूरी की बाध्यता खत्म कर दी है। इसके बाद अब 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा का टिकट भी इस एप के माध्यम से लिया जा सकेगा।

हाल ही में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग की आउटर लिमिट (जियो-फेंसिंग डिस्टेंस) हटाई है, जिससे भारत के किसी भी स्टेशन का टिकट कही से भी बुक किया जा सकता है। हालांकि, जियो फेंसिंग की इंटरनल बाउंड्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी लोग केवल स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएट्स के लिए फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

ऐसे में आइए UTS ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं…

UTS ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  • UTS ऐप में मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य डीटेल्स भरकर अकाउंट बनाए।
  • अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP डालकर लॉगिन करें।
  • ऐप पर दिख रहे प्लेटफार्म टिकट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • अब पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें।
  • स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्ज करें और बुक टिकट पर टैप करें।
  • वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।
  • पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

ये भी पढ़ें: COVID19 वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवाने वालों के लिए आई बुरी खबर..जानें क्या है TTS बीमारी?

UTS ऐप के जरिए अनरिजर्व ट्रैवल टिकट कैसे बुक करें?
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करके पहले बताए हुए तरीके से अकाउंट बनाए। अगर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं। पासवर्ड की जगह पर OTP का ऑप्शन चूज करके लॉगिन कर सकते हैं।

  • अब जर्नी टिकट ऑप्शन को चूज करें।
  • पेपरलेस टिकट का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें।
  • अब गेट फेयर (किराया जानें) ऑप्शन पर टैब करना है।
  • अपनी डीटेल कंफर्म करें और वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।
  • पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।