ब्लैंकेट स्कार्फ पहनने के ये पांच तरीके हैं नए….

0
704

लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में फैशन जगत के ट्रेंड इन दिनों बाजारों में दिखने लगे है। उनमें से एक है स्कार्फ। आजकल डिजाइनर्स स्कार्फ को लेकर खूब नए प्रयोग कर रहे हैं। इन में एक है ब्लैंकेट स्कार्फ जो आपकी पूरी बॉडी को कवर करने में काम आते है लेकिन अगर आपको इनको वीयर करने का तरीका समझ आ जाए तो आपको ये एक अच्छा लुक दे सकते है। आइए पढिए इन ब्लैंकेट स्कार्फ को पहने का स्टाइल…

style tips

ओवरसाइज़ नॉट: रेडऔर ब्लैक स्कार्फ को सबसे पहले पूरा खोल लिया है। अब किसी भी एक कॉर्नर को हाथ में लेकर इसे गले में पीछे से सामने की तरफ वी शेप देकर दो बार घुमा लिया है। ज्यादा टाइट नहीं इसे ढीला ही रखा है। आखिर में दोनों एंड्स मिलाकर नॉट बना लिया है जो ढीला ही है। इसे ब्लैक ट्रैकपैंट्स और प्लेन व्हाइट टीशर्ट के साथ टीम किया है। अन्य कोई जैकेट या स्वेटर पर इसे नहीं पहना है।

How to Wear a Blanket Scarf

रैपअराउंड लुक: ग्रेस्वेटशर्ट और ब्लैक टाइट पैंट्स पर डबल-साइडेड स्कार्फ पहना है। स्कार्फ के एक तरफ पेस्टल-न्यूड और दूसरी तरफ ग्रे है। पहले इसे पूरा खोल लिया है। अब शॉल की तरह ओढ़ लिया है कि न्यूड शेड बाहर अौर ग्रे पीछे है। लेफ्ट शोल्डर पर स्कार्फं लंबा लेकर पीछे से घुमाते हुए आगे ढीला रैप कर लिया है। लेपर्ड प्रिंट शूज के साथ इस लुक को पूरा किया है।

How to Wear a Blanket Scarf

केपलुक: वन-पीसब्लैक कॉड्रॉय ड्रेस पर केप की तरह ब्लैक एंड व्हाइट स्कार्फ लिया है। इसके बाद एक ही शोल्डर पर ड्रेप करके इसे चिक लुक देने की कोशिश की गई है। ड्रेस के साथ ब्लैक एंकल बूट्स टीम किए हैं। न्यूड बैग और हैट, गोल्डन वॉच मैटलिक बैंगल्स के साथ इस लुक को पूरा किया है।

How to Wear a Blanket Scarf

नेकलूप: डिस्ट्रेस्डजींस पर व्हाईट टॉप के साथ फर जैकेट पहना हुआ है और गले में ब्लू-ग्रीन चेक्स वाले ब्लैंकेट स्कार्फ का बड़ा सा लूप बनाकर कैजुअल अंदाज में लपेट लिया है। स्लिंग बैग, गॉगल्स और मैटलिक वॉच बैंगल्स के साथ लुक पूरा किया है।

blanket-scarf-like-a-poncho

फ्रंटबेल्टेड: ब्लैकटाइट्स और वी नेक ब्लैक लॉन्ग शर्ट पर बड़े चेक्स का ब्लैंकेट स्कार्फ पहना है। गले के पीछे से घुमाकर आगे लेकर दोनों तरफ से इसे खुला रखा है। एक चौड़ी ब्लैक बेल्ट वेस्ट पर बांधी है जो दोनों एंड्स की पकड़ भी बना रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)