डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आपके किचन में मौजूद है ये खास चीज..

0
397

बालों में डैंड्रफ होना आम समस्या है लेकिन क्या आपको पता है इस समस्या से निपटने के लिए आप अपने किचन में मौजूद सबसे खास चीज की मदद ले सकते है। जी हां नमक को यदि आप अपने शैप्पू में मिलाते है तो डैंड्रफ की समस्या से निपटा जा सकता है।

ऐसे इस्तेमाल करें नमक-

-अपने शैंपू में चुटकी भर नमक मिलाएं और उसे अपने स्केल्प पर लगाएं।

-जब बाल गीले हों तभी आप यह काम करें।

-फिर 5 से 10 मिनट तक इसे अपने स्केल्प पर मलें। इसके बाद अपने बाल को धो लें।

-सिर में नमक ना रह जाए इसलिए थोड़ा और शैंपू लगा के बाल धो लें।
-अगर आपके सिर में नमक रह जाएगा तो इससे बालों को नुकसान पहुंचेगा और बाल भी झड़ने लगेंगे। इसलिए बालों में से पूरा नमक साफ कर लें।

शैंपू में नमक मिलाने के फायदे:
– नमक की सख्त बनावट डेड स्किन को साफ कर देता है। ऐसा सिर्फ शैंपू लगाने से नहीं हो पाता।