बिकनी एरिया वैक्सिंग के बारें में कोई नहीं बताता आपको ये 6 बातें

0
1111

लाइफस्टाइल डेस्क: वैक्सिंग का नाम लेते ही दर्द अपने आप शरीर में दौड़ने लगता है। कई महिलाएं सिर्फ हाथों-पैरों या फिर चेहरे की वैक्सिंग के बारें में जानती है लेकिन कुछ महिलाओं को बिकनी वैक्सिंग के बारें में नहीं पता। अगर पता होगा तो बहुत कम। हम इस आर्टिकल में आपको वो सब बताने वाले है जो आप जानना चाहते हैं। इसके बारें में बताने से पहले बता दें आजकल लड़कियां शादी से पहले इसी वैक्सिंग की डिमांड अपनी ब्यूटीशियन से रखती है लेकिन सावधानियां क्या बरतनी है ये भूल जाती है।

सबसे पहले बिकनी वैक्सिंग में दर्द उतना ही होता जितना हाथों-पैरों की होता है लेकिन इससे करवाते वक्त कई तरह की सावधानी बरतनें की जरूरत है। जैसे गुप्तअंगों की साफ-सफाई पर ध्यान दें। अपने बालों को पहले ही ट्रिम करके वैक्सर के पास जाए। सबसे बड़ी बात शर्माएं नहीं। आपका शर्माना आपके शरीर के लिए नुकसान देय हो सकता है। नीचे कुछ टिप्स दिए हुए आप उन्हें पढ़ें-

सेक्स से परहेज करें: यदि आप बिकनी वैक्सिंग के दौरान होने वाली पीडा से बचना चाहती हैं तो सेक्स ना करें। अर्थात अगर आप कल बिकनी वैक्सिंग करने जा रही है तो आज पूरे एक दिन के लिए अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखें। ताकि आपके प्राइवेट पार्ट्स नॉमेल हो सके।

एक्सरसाइज ना करें: जिम ट्रेंनर का माना है कि कसरत के दौरान आपकी बॉडी से खूब पसीना निकलता है जो आपके बालों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। वैक्सर का मानना है कि पसीना आने के कारण शरीर से बाल निकालना मुश्किल हो जाता है। जिससे आपकी बिकनी लाइन पर बाल बचे रहने की संभावना रहती है।

ये भी पढ़ें: कंडोम से ज्यादा पॉपुलर हो रहा जिफटिप स्टीकर

26-1445854150-22-1445505363-brazillianwaxtips

ट्रिम करना ना भूलें: वैक्सिंग कराने से पहले अपने बालों को ट्रिम करें। यह इस वैक्सिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि आपके वैक्सर को ट्रिम किए गए बालों को निकालने में आसानी होगी। ट्रिमिंग ही करें किसी भी तरह का हेयर रिमूवर का इस्तेमाल ना करें इससे आपके बाल बचें रहेंगे। ट्रिमिंग का फायदा ये है इससे आपके बाल छोटे होंगे जो वैक्सिंग के दौरान निकालने में ज्यादा खिचेंगे नहीं और आपके लिए आसानी भी होगी।

ये भी पढ़ें: क्या आप भी पार्टनर को सॉरी बोलने के लिए होती हैं इंटीमेट, तो ये खबर पढ़ें!

शर्माना भूल जाए: न्यूड होकर अपने वैक्सर के आगे लेटना अजीब लगता है लेकिन आपको अपनी शर्म छोड़नी होगी। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि यह आपकी वैक्सर का रोजमर्रा का काम है और आपकी बॉडी देखकर वो किसी तरह का कमेंटे नहीं पास करेंगा। हालांकि कुछ एक ब्यूटीशियन मुफ्त की राय देते है। ऐसे में बुरा मत मानिए।

ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों की वजह से लड़कियां नहीं देती WhatsApp पर लड़कों को रिप्लाई

bikini-wax
पार्लर जानें से पहले और आने के बाद नहाएं जरूर: संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने गुप्तांग को अच्छे से साफ करें। हम आपको ये ही सलाह देंगे की पार्लर जानने से पहले नहाएं और आकर फिर से। आपकी बॉडी रूखी हो सकती है इसके लिए कोई अच्छा लोशन इस्तेमाल करें। ये सलाह आपको जरूर माननी चाहिए पार्लर में कई तरह के लोग आते है किसी की बीमारी आपको ना लगे इसका ध्यान रखना जरूरी है।

गर्भावस्था के दौरान- बदलते शौक आपसे कभी अनजाने में ऐसी गलती भी करा लेते हैं जिनका परिणाम काफी भयानक हो सकता है। अक्सर महिलाएं अपनी प्रेग्नेंट टाइम में वैक्स करवाती है। हम उन्हें ये सलाह देंगे कि बिकनी वैक्स ना करवाए। आप अगर अपने बालों को साफ करवाना चाहती है तो उस दौरान ट्रिमिंग का इस्तेमाल करें। और ध्यान दे टिमिंग ब्लेड नया हो वरना इंफेक्शन की संभावना बढ़ सकती है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)