लंबी दूरी वाले रिश्तों में इन तरीकों से लाए मजबूती

694

लाइफस्टाइल डेस्क: बदलती लाइफस्टाइल ने आजकल रिश्तों में दूरियां ला दी है। फिर चाहें पति-पत्नी हो, प्रेमी हो या फैमिली। पास होकर भी रिश्तों में खालीपन सा नजर आने लगा है। ऐसे में आज हम उन लोगों के बारें में बात करेंगे जो अभी-अभी नए-नए रिश्ते में बंधना और एक-दूसरे को समझने में लगे। जी हां हम उन कपल्स की बात करें जो किसी ना किसी वजह से अपने पार्टनर से दूर है। कई बार देखा जाता है काम के कारण या कॉलेज के बाद जो कपल्स होते है वो रोज नहीं मिल पाते किसी जॉब लग जाती है तो दूसरा अन्य किसी शहर या अपने घर लौट जाता है। ऐसे में उनके बीच की फासले काफी बढ़ जाते है।

ऐसे में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप यानि लंबी दूरी वाले रिश्तों में ज्यादा परेशानी आती हैं। पार्टनरों के बीच कोई तालमेल ढंग से नहीं हो पाता, सालों-साल मुलाकात भी नहीं होती। लिहाजा ज्यादा दूरी और ज्यादा गैप की वजह से रिश्तों में खटास और दूरियां आने लगती हैं। आज हम आपको इस दूरी से निपटने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं अगर आपका भी रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस वाला है तो हमारा ये फॉर्मूला जरूर ट्राई करें।

विश्वास और समर्पण एक रिश्ते नींव

रिश्ता चाहें कैसा भी हो दो चीजों से मजबूत हो सकता है और वो हैं आपसी बातचीत और एक-दूसरे के लिए विश्वास और समर्पण। अगर आप भी अपने पार्टनर के प्रति दिल से समर्पित है। तो फिर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम मानते है भावनाएं आपको कभ-कभी कमजोर बना देती है लेकिन विश्वास रखिए आपका पार्टनर आपको हर तरह से संभाल लेगा। ये आपके रिश्ते एक नींव सम्मान विश्वास से बनती है।

images

अपने अंदर थोड़ा सा बदलाव जरूरी

अपने पार्टनर के लिए अगर आप अपना लाइफस्टाइल थोड़ा सा बदल लेंगे और हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे तो ये रिश्ता अटूट बना रहेगा। जब भी वक्त मिले बात करें। वीडियो कॉल करें या फोन। हल्की फुल्की ही सही बात करते रहिए। अगर ये सोचेंगे कि फोन पर बात क्या करें तो समझ लीजिए आपके रिश्ते में दूरी का पहला कारण ही ये से बना शुरू हो जाएगा। इसलिए केवल हाय हैलो, दोस्तों की ऑफिस की बात करें लेकिन 3-4 दिन से बात करते रहिए।

Long-Distance-Relationship-Gadgets-Featured-670x335

कोई भी बात ना छिपाएं

हर रिश्ता विश्वास पर टिका है ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं। बातें बताने का मतलब ये नहीं कि आप सामने वाले को ये जता रहे हैं कि आप सबकुछ शेयर कर रहे है। बल्कि आपके मन का बोझ हल्का होता है। इसके साथ अगर आपका पार्टनर समझदार है तो आपको सही-गलत आपके फैसलों के बारें में बता सकता है। इसलिए जरूरी है शेयरिंग।

long_distance_relationship3

रिश्तों में स्पेस जरूरी-

किसी भी रिश्ते को थोड़ा सा खुद के लिए स्पेस होना जरूरी है। वरना कभी-कभी ये ही चीज आपके रिश्ते को तोड़ने के लिए काफी है। अपने पार्टनर को थोड़ा पर्सनल स्पेस प्राइवेसी दें। यकीन रखिए जब आपका पार्टनर आपसे कुछ नहीं छुपाता तो आपके स्पेस देने में कोई हर्ज नहीं।

साथ रहना है तो अलग रहना सीखें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपको ये बात समझने की जरूरत है कि अगर आप दोनों साथ रहना चाहते हैं, साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं तो पहले यह सीखना होगा कि अलग कैसे रहें क्योंकि भविष्य में आपके सामने क्या स्थिति होनी वाली है ये आप समझ नहीं सकते है। इसलिए पास से अधिक दूर रहना जरूरी है।

बीच में निकालें मिलने का समय

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जरूरी है कि बीच-बीच में आप मिलते भी रहें। अगर आप महीनों या सालों में मिलते है तो एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करें। इससे कुछ अच्छी यादें बनती है जो आगे चलकर आपको जीने का मौका देती है साथ में आपके रिश्ते को हैल्दी बनाएं रखती है।

4f60dbb9e6b8b.image

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कुछ फायदे भी हैं

  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप दूर रहकर एक-दूसरे की अहमियत को समझ पाने के लिए बहुत जरूरी है।
  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शारीरिक रिश्तों से ऊपर होता है क्योंकि जो रिश्ता सालों-साल एक दूसरे को बिना देखे, बिना मिले टिक गया, समझो वो आगे भी बना रहेगा। ऐसा नहीं कि इन रिश्तों में परेशानी नहीं आती लेकिन ये रिश्ते भावनात्मक रूप से काफी मजबूत होते है।
  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हर तरह की मुश्किल और दूरी से लड़ने की हिम्मत मिलती है। एक सकारात्मक सोच बनती है। इसके साथ ही आपके अंदर खुद से फैसले लेना विश्वास जगता है।
  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पार्टनर्स को अपने लिए समय मिल जाता है और वो अपनी पसंद का हर काम कर सकते हैं। जबकि आमतौर पर लोगों को वक्त नहीं मिल पाता और वो इसी बात की शिकायत करते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)