सोशल मीडिया पर लड़कियों को ऐसे करे इम्प्रेस, ये हैं कुछ आसान तरीकें

0
3954

आजकल सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। फेसबुक, व्हाट्स एप्प फ्रेंडशिप बढ़ाने के सबसे बड़े सोर्स बनते जा रहे हैं। आजकल देखो तो हर कोई एक बड़ी सी फ्रेंड लिस्ट लिए हुए हैं लेकिन बहुत कम ऐसे फ्रेंड होते हैं जोआपस में बात करते हैं।

वैसे देखे तो जो भी सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बना के बैठा हैं वो नए दोस्त बना कर अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहता हैं पर आसानी से हर लड़की किसी भी लड़के से चैट करना स्टार्ट नहीं करती क्योंकि वह उस से इम्प्रेस नहीं हैं, तो आज हम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लडकों के लिए कुछ आसान तरीके शेयर कर रहे हैं। जिससे आप आपकी फ्रेंडलिस्ट में रहने वाली लड़कियों को अपनी रियल फ्रेंड बना कर दोस्ती को आगे बढ़ा सकते हैं..

ये हैं आसान तरीके जिन्हें अपनाकर आप एक अच्छी दोस्त पा सकते हैं ….

  1. फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से पहले अनुमति ले –
    जब भी आपको कोई प्रोफाइल अच्छी लगे तो आप उनकी पोस्ट या मेसेज रिक्वेस्ट में लिखे की आप उनके सोशल मीडिया ( अगर फेस बुक की बात हैं तो कहे कि मैं आपका फेसबुक फ्रेंड बनना चाहता हूँ ) पर दोस्ती का निवेदन करे और साथ में ये भी लिखे कि आप पूरी रेस्पेक्ट से बात करने में विश्वास करते है।
    साथ ही आप उनको इस चीज़ का भी अहसास दिलवा दे कि जब भी उनकी मर्ज़ी हो तब वो आप को अनफ्रेंड कर दे। आप उनके इस अधिकार का पूरे सम्मान के साथ मानेंगे।
  2. अपना पूरा परिचय और सोशल मीडिया पर होने का उदेश्य बता दे –
    आप जिस को भी इम्प्रेस करना चाहते हो उस से उसके बारे में पूछने कि बजाए आप अपने बारे में सब कुछ बता दे। याद रखे आपको ये मेसेज सामने वाले द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकार करने के जवाब में थैंक्स के साथ ही देनी हैं और साथ ही उनको ये भी बता दे कि आप सोशल मीडिया पर अलग-अलग स्थानों के लोगो को दोस्त बनाना चाहते हैं जिस से आप पूरी दुनिया के रीति- रिवाजों को समझ सको। साथ में आप उनसे निवेदन करे कि वो जो भी जानकारी देना चाहते हैं वो आपको दे उसके अलावा आप कभी भी किसी सवाल के जवाब के लिए ज़बरदस्ती नहीं करेंगे।
  3. इनबॉक्स में चैट के लिए दबाव ना बनाये –
    सोशल मीडिया पर दोस्ती के तुरंत बाद अपनी फ्रेंड से इनबॉक्स में चैट करने के लिए कभी भी प्रेशर नहीं करे क्योंकि इसको अधिकतर लड़कियां ये समझती हैं इनबॉक्स में नए लड़के हमेशा बदतमीज़ी वाली बात करते हैं। कुछ समय के बाद आपको कहने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और आपकी दोस्त आपसे इनबॉक्स में बात करने लगेगी।Social media
  4. गुड मोर्निंग और गुड नाईट कहना न भूले –
    इनबॉक्स में चैट के लिए दबाव बनाने कि बजाये आप उनके इनबॉक्स में गुड मोर्निंग, गुड इवनिंग जैसे संबोधन करते रहे साथ में कोई अच्छा सा सन्देश भी भेजते रहिये लेकिन कभी भी जवाब के लिए दबाव न बनाये। याद रखना एक दिन ये गुड मोर्निंग का मेसेज ही आपकी दोस्त से अच्छी सी चैट की शुरुआत होगी। तो सामने वाले का जवाब आये या ना आये आपको ये संबोधन करते रहना हैं।
  5. ” आप ” शब्द का उपयोग करे –
    ये बहुत महतवपूर्ण बात हैं कि आपकी भाषा में आप शब्द का ही उपयोग हो। आप गलती से भी ” तू ” या ” तुम ” का इस्तेमाल मत करना क्योंकि लडकियां ये अधिकार अपने चुने हुए दोस्तों को देती हैं जो उनके बहुत करीब हो जाते हैं। आप भी उनको आप से ही संबोधित करे जब तक वो स्वयं आपको ये नहीं कहे कि आप मत बोलो तो उनसे ये जवाब लो कि आप की जगह कौनसे शब्द का उपयोग करना हैं तब उनके जवाब के बाद ही तू और तुम का उपयोग करे।
  6. हर पोस्ट पर अपनी राय दे –
    वो जो भी पोस्ट करे उस पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने से न कतराए लेकिन इस चीज़ का ध्यान रखे की आपके द्वारा किये गए कमेंट की भाषा बहुत ही सभ्य हो। कमेंट और पोस्ट में कभी भी कोई भद्दा मजाक न करे वर्ना आपकी वैल्यू उनकी नज़र में गिरती जायेगी, साथ ही उनके द्वारा कि गयी पोस्ट पर उनके किसी अन्य मित्र के कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे। याद रखे कि उनके किसी भी दोस्त से उलझना नहीं हैं अगर कोई उलझन का मामला अगर हो भी जाये तो सॉरी बोल कर निकल ले और इनबॉक्स में अपनी दोस्त को इस पर अपना पक्ष रख कर अगर उनको बुरा लगा हैं तो माफ़ी मांग ले।how-to-impress-a-girl-2
  7. उनके इंटरेस्ट की पोस्ट में टैग करे –
    आप उनकी प्रोफाइल को अच्छे से देख ले कि वो कैसी पोस्ट को लाइक करते हैं, उन्होंने कैसे पेज लाइक कर रखे हैं और कैसी पोस्ट वो स्वयं करते हैं। ये सब जानने के बाद उनको वैसी ही पोस्ट में टैग करना शुरू करे। याद रखे दिन में एक या दो से ज्यादा पोस्ट में टैग नहीं करे और उनकी पसंद के अलावा की पोस्ट में उनको कभी भी टैग न करे चाहे वो पोस्ट आपको कितनी भी अच्छी क्यों ना लगती हो।
  8. उनकी तारीफ़ करते रहे –
    याद रखे लड़कियां हमेशा उनकी तारीफ़ चाहती हैं तो आप उनकी पर्सनल पिक्चर पर खूबसूरत, नाईस, You are the Most beautiful girl, और ब्यूटीफुल स्माइल आदि कमेंट करते रहे। याद रखे कि आपको उनकी तारीफ़ करनी हैं आपकी भावना नहीं बतानी हैं। जब वो उनकी तारीफ़ के बदले में कहे की ज्यादा हो गया तो आपको सिर्फ इतना ही कहना हैं कि ये मेरे मन की आवाज़ हैं आप चाहे जो मानो पर हम तो ये ही कहेंगेnurw9c4
  9. उनके स्टेटस और पोस्ट पर चर्चा करे –
    उनके द्वारा डाले गए स्टेटस और पोस्ट पर सकारात्मक चर्चा करे और उनकी सोच का समर्थन करे। याद रखे हर लड़की ये चाहती हैं कि उसका दोस्त उसकी सोच का हो तो आपको उसकी पोस्ट के बारे में सकारात्मक सोच के साथ ही चर्चा करनी चाहिए।
  10. मोबाइल नंबर की मांग न करे –
    जब आप सीधे – सीधे किसी लड़की से मोबाइल नंबर मांगते हैं तो आपकी इमेज बहुत गलत चली जाती हैं. इसके लिए आप अपनी बातों से लड़की को इम्प्रेस कर दो कि वो आपकी बात सुनने के लिए बेकरार हो जाये और खुद ही आगे होकर आपका नंबर मांग ले और नहीं मांगे तो आप उनको बहुत दिनों कि चैट में आनंद के बाद अपना नंबर शेयर कर सकते हैं पर बदले में उनका नंबर ना मांगे , ऐसा होने पर आपके नंबर पर एक दिन आपकी परीक्षा के लिए कोई अनजान कॉल आ सकती हैं … हाँ अगर बहुत जनों को नंबर दिया हैं तो सावधानी से जवाब दे ऐसे अनजान कॉल का क्या पता वो आपके किस्मत की घंटी हो।
  11. उनकी फ्रेंड लिस्ट के फ्रेंड्स में अपनी जगह बनाओ –
    जब आप किसी लड़की को अच्छे लगने लगते हो तो वो आपकी फ्रेंड लिस्ट पर नज़र डालकर आपकी जानकारी लेती हैं कि आप कैसे लोगो के दोस्त हैं और आपकी लिस्ट में कैसे-कैसे दोस्त हैं. जब उनको आपकी लिस्ट में कॉमन फ्रेंड मिलते हैं तो वो ही आपकी जानकारी का सोर्स होते हैं.. अब मतलब तो समझ ही गए होंगे कि उनकी फ्रेंड लिस्ट में से कैसे लोगो को दोस्त बनाना हैं और उनके साथ कैसा व्यव्हार करना हैं …aid1055151-728px-flirt-with-a-girl-on-facebook-step-5
  12. उनके परिवार वालों को सम्मान दे –
    अगर उनकी फ्रेंड लिस्ट में कोई परिवार वाला हैं तो उनकी पोस्ट और उनको सम्मान देना बहुत जरुरी हैं, कभी गलती से भी उन मेंसे किसी की बुराई न हो जाये, चाहे आपकी दोस्त उनकी बुराई करे तो भी आपको नहीं करनी हैं क्योंकि वो उनका पर्सनल मामला हैं, कल फिर से एक हो जायेंगे और आपकी बैंड बज जायेगी.
  13. कभी झूठ ना बोले –
    अगर आपकी दोस्त आपकी पोस्ट या फ्रेंड के बारे कभी कुछ पूछे तो सच – सच बता देना क्युकि अगर उनको शक भी हो गया न तो आपकी पूरी मेहनत पर हिमालय का पानी गिर जायेगा क्योंकि एक झूठ को बचाने के लिए बहुत से झूठ बोलने पड़ेंगे और आप कही न कही फंस ही जाओगे। अगर कभी बात उलझती दिखे तो अपना पासवर्ड उनको ऑफर कर देना वो बात अलग है कि अगर खतरा हो तो उसमे एक आद अक्षर ग़लत बता दो, जिसको आप कुछ पल बाद सही कर के जब आपको बोला जाये की पासवर्ड नहीं लग रहा हैं तब एक- एक लेटर सही से लिखवा कर दिल जीत लो ..
  14. कभी भी अपनी और से प्रपोजल नहीं दे –
    आप कभी भी किसी भी लड़की को आगे बढ़ कर प्रपोजल नहीं दे कि I like you, I love you or Will you marry me etc.. याद रखे इन सब के रास्ते आपकी दोस्ती के बाद शुरू होते हैं हाँ आप इनडायरेक्ट उनका मन टटोल ले की उनको आप पसंद हो या नहीं और उनके बोलने का इंतजार करे।how-do-you-impress-the-girls

उनको खुश करने का प्रयास करते रहे –
आप उनको जितना खुश रखोगे वो आपके उतने ही करीब आते रहेंगे। आप उनकी ख़ुशी के लिए उनसे ऐसे वादे भी करे जो आप आसानी से पूरा कर सको। आप उनके लिए सरप्राइज भी रख सकते हैं जिनसे वो खुश हो और आपकी और खिचे चले आये।तो यकीन मानिये अगर इन स्टेप्स का आपने सही से पालन किया तो आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं, बस सम्मान दीजिये और उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता में उनका साथ दीजिये,
ये सारे कदम आपकी फ्रेंड लिस्ट को छोटी जरुर कर देगी लेकिन जो भी उनमे रहेंगे वो आपके सच में दोस्त होंगे .. मेरा मतलब लाइफ टाइम रिश्ता बनाया जा सकता हैं

ये भी पढ़े: