लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर देखा जाता है कि ब्रेकअप करने के बाद दो लोगों में से कोई एक इस फैसले से खुश नहीं होता। चाहें कितना भी वक्त बीत जाए लेकिन कहीं ना कहीं आप अपने पुराने प्यार को भुलाने में कामयाब नहीं हो पाते है। अगर आप अपने पुराने प्यार को वापस पाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने के लिए जरूरी है कि आप जल्दबादी में कोई गलती न करें। पूरी सावधानी और आत्मविश्वास के साथ दोबारा कोशिश करें, हम यहां आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं शायद आपको इससे मदद मिले…
ब्रेकअप के बाद वक्त दें-
ब्रेकअप के तुरंत बाद अपने पार्टनर से संपर्क न करें। एक दूसरे को कुछ समय दें ताकि दोनों पार्टनर अपनी भावनाओं के बारे में सोच सकें। कम से कम 2 से 4 सप्ताह का ब्रेक लें। न कोई कॉल, न वॉट्सऐप, न मेसेज कुछ नहीं। ऐसा करने से आपको महसूस होगा कि आप दोनों एक दूसरे के लिए कितनी अहमियत रखते हैं। अगर इसके बावजूद आपको लगता है सामने वाले में आपके अंदर रूचि या आपकी भावनाओं की कदर नहीं है तो आपका आगे बढ़ना बेहद जरूरी है, फिर उस रिश्ते में समय बर्बाद करना आपकी बेवकूफी ही कहलाएगी।
समय-समय पर अपने खास पल को याद दिलाएं-
अपने रिश्ते को कुछ दिनों का ब्रेक देने के बाद आप चाहें तो किसी स्पेशल मोमेंट की याद दिलाते हुए अपने एक्स को कोई मेसेज भेज सकते हैं। उनसे हल्की-फुल्की बातें करें। शायद उनका कोई जवाब जरूर आए और आप ऐसे समय-समय के साथ अपनी फीलिंग उनके सामने जाहिर कर सकते हैं।
इगो को हमेशा रिश्तों से दूर रखें-
आराम से ठंडे दिमाग से आत्मचिंतन कर सोच लें कि आपको अपने एक्स के साथ ही रहना है। इगो में आकर फैसला न लें वरना आपका दोबारा ब्रेकअप हो जाएगा। वैसे हम आपको राय ये ही देंगे जहां प्यार होगा वहां इगो की कोई जरूरत नहीं है और अगर कोई आपका है तो आपको सिर्फ समय और थोड़ी कोशिश करने की जरूरत है। सच्चा प्यार हमेशा अपनी जगह ढूढ ही लेता है।
पुरानी बातें बिल्कुल ना करें-
अगर आपको अपनी कोशिश का पहला पॉजिटिव रिजल्ट मिल गया है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप जल्दबाजी करने लगें। धीरे-धीरे आगे बढ़ें। उन्हें एहसास ना करवाएं कि आप अपने पुराने रिश्ते को वापस चाहती या चाहते हैं।
खुद को मजबूत रखें-
प्यार के रिश्ते आपको कमजोर बनाते हैं ऐसे में खुद को मजबूत रखना बड़ी चुनौती है। अपने एक्स के सामने रोना-गिड़गिड़ाना बिल्कुल मना है। ऐसा करने से पार्टनर आपका फायदा उठा सकता है। अगर वह आप पर तरस खाकर वापस आ भी गया तो वह दोबारा आपको छोड़ सकता है।
पार्टनर को असुरक्षित महसूस करवाएं-
ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर उदासी भरे पोस्ट्स या तस्वीरें न डालें। बल्कि या तो कुछ ना डाले या फिर पॉजिटिव चीजें शेयर करें। ज्यादा से ज्यादा अपने पार्टनर को असुरक्षित होने का एहसास करवाएं लेकिन किसी भी तरह का कोई गलत रास्ता ना चुनें।
ये भी पढ़ें-
– अनुष्का के हुए विराट, तो ये है वजह 11 दिसंबर को शादी की
– स्मार्टफ़ोन की स्पीड बढ़ाने आ गया Google का ये नया एप्प, सर्च और शेयर का भी है ऑप्शन
– ये पेंटिंग्स नहीं – असल कुदरत का है करिश्मा
– ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
– 34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
– पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
– सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन
– पहले पिटाई फिर पुलिस ने कोचिंग डायरेक्टर की छात्रा से शादी करवाई
– मंत्रालय का फरमान, बैन हो टीवी पर सभी कॉन्डम ऐड
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)