अपने पार्टनर की चीटिंग को पकड़ना है, तो ये तरीके अपनाकर देखिए

0
610
लाइफस्टाइल डेस्क: हैल्दी रिलेशन को प्यार और विश्वास की बुनियाद पर मजबूत बनाया जा सकता है लेकिन आजकल देखा जाता है एक पार्टनर अपने रिश्ते को लेकर लॉयल है तो दूसरा चिटर। इससे आपका रिलेशनशिप चाहे 2-3 साल या इससे ज्यादा समय तक टिका रहे लेकिन लाइफटाइम की गारंटी खो देता है। तो आज हम आपको यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे पता लगाए कही आपका पार्टनर आपको किसी तरह से धोखा तो नहीं दे रहा।

अपनी सोने की आदत को बदल लीजिए-अपने सोने की आदत में बदलाव करके भी अाप पार्टनर की चीटिंग को पकड़ सकते हैं। अक्सर आपका पार्टनर आपके सोने के बाद किसी से फोन पर बात करता है या फिर आपके उठने से पहले ही वह बेड छोड़कर दूसरे साथी से बात करता है। ऐसे में आप सोने की आदत में थोड़ा सा बदलाव कर पार्टनर की चीटिंग पकड़ सकते हैं।

शो ऑफ करना- यदि आपके अंदर कोई हैबिट है जो आपका पार्टनर बदलने के लिए फोर्स करता है। ऐसे में गलत टाइम पर ऐसी आदत को पार्टनर के आगे शो ऑफ करेंगे तो उसके रिएक्शन से मालूम पड़ जाएगा वह चीटिंग कर रहा या नहीं।

किचन और बेडरूम नजर रखें- यदि आप अपने बेडरूम और किचन को गौर से देखेंगे तो अपने पार्टनर की चीटिंग का पता लगा जाएगा। किचन में समान इधर-इधर पड़ा होना या बेडरूम का समान अपनी जगह पर ना होना।

जब आपका पार्टनर स्पेस मांगे- जब आपका पार्टनर आपसे खुदके लिए स्पेस की मांग करे तो आप उसके लिए सहमत हो जाए और वक्त निकालकर उसको वॉच करें। अगर आपका पार्टनर धोखा देना चाहता है तो वो कुछ ऐसा करेंगा जिससे आपको यकीन हो जाएगा।
C6Yn_PZWUAEJmLH
देर रात फोन पर लगे रहना- जब पार्टनर अपने में बिजी हो या ऐसा दिखा रहा हो तो उसी समय प्राइवेट बात के लिए समय मांगना चाहिए। यदि आपका पार्टनर इस बात से गुस्सा हो जाए तो समझ जाना चाहिए कि वह चीटिंग कर रहा है।

पार्टनर से लड़ाई के बाद नजर रखिए- यदि आपका पार्टनर से किसी बात पर झगड़ा हो गया हो तो उसके बिहैवियर को नजर रखें। अक्सर झगड़े के बाद लोग या तो अकेले रहना पसंद करते हैं या फिर उस खास व्यक्ति के पास जाना चाहते हैं जो उनके दिल के बहुत करीब होता है।

फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर करें चैट- अापने पार्टनर की चीटिंग पता करने के लिए एक फेक फेसबुक की प्रोफाइल बनानी चाहिए और अपने पार्टनर के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी चाहिए। यदि वह एक्सेप्ट कर लेते हैं तो फिर कुछ हफ्ते बात करते रहना चाहिए। उसके बाद एक मीटिंग के लिए प्रपोज करें। यदि वह मीटिंग के लिए तैयार हो जाते हैं तो आपके पार्टनर की चीटिंग आपके सामने एक्सपोज हो जाएगी।
neuzticiba-47258809
अपने पार्टनर की एक्टिविटी में साथ दें- जब आपको संदेह हो कि आपका पार्टनर चीटिंग कर रहा है तो उससे झगड़ा न करें क्योंकि वह यही चाहता है। इसकी बजाय आप उसकी एक्टिविटी में सहयोग दें। तब ये संभावना ज्यादा है कि आपके सामने वह व्यक्ति आ जाए, जो आपकी जगह ले रहा है।
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)