ये 5 टिप्स हमेशा के लिए जड़ से खत्म कर देंगे डार्क सर्कल्स

0
378

लाइफस्टाइल डेस्क: आप चाहे कितने सुंदर हो लेकिन अगर आंखों के नीचे काले घेरे डार्क सर्कल्स है तो आपकी सारी खूबसूरती को बेकार कर देते हैं। डार्क सर्कल्स की ज्यादा समस्या, कम नींद लेने, स्ट्रेस,जेनेटिक भी हो सकता है। आज हम आपको इससे निपटने के लिए कई आसान टिप्स बताएंगे, अगर आप इन टिप्स को रेगुलर फॉलो करती है तो आपकी आंखे फिर से खिल उठेगी। तो पढ़िए ये टिप्स…

आई पैक
आलू को कद्दूकस कर इसका जूस निकालें और इसमें रूई को डिबोकर आंखों पर रखें। इसके अलावा आप ग्रीन टी बैग्स को आंखों पर रख सकते हैं। इसके लिए गरम पानी में ग्रीन टी बैग्स को एक बार डालें, फिर इन्हें फ्रिज में 20 मिनट के लिए रख दें। इन ठंडे टी बैग्स को रात को सोते समय आंखों पर रखें और रिलैक्स करें। इससे आपको महीने दो महीने में फर्क दिखने लगेगा।

आई मसाज

रोजाना रात को सोने से पहले दो बूंद बादाम का तेल लें और इससे हल्के हाथों से आंखों की मसाज करें। मसाज हमेशा हाथों की बीच की दो अंगुलियों से ही करें। धीरे-धीरे कम से कम 20 मिनट तक अपनी आंखों पर हल्के हाथ से मसाज करते रहे।

dark-circle-2

आंखों को धोएं
रोज़ाना घर पहुंचते ही हाथ-मुंह धोने के साथ-साथ आंखों को भी धोएं। सबसे पहले गुनगुने पानी से आंखों को क्लीन करें और फिर ठंडा पानी आंखों पर मारें। इससे आंखों की दिनभर की थकान कम होगी और ब्लड फ्लो बेहतर होगा।

ज्यादा टीवी देखने से बचें-
दिन भर में 8 से 10 लीटर पानी पिएं। 7 से 8 घंटे की नींद लें। आंखों को कभी भी टाइट ना रगड़ें। 1 घंटे से ज़्यादा टीवी ना देखें। स्मोकिंग से बचें और स्ट्रेस कम लें। क्योंकि चिंता सबसे पहले आंखों के नीचे काले घेरे लेकर आती है।

b8159da0b6fd84b5c733ce411a10dbb2

सनस्क्रीन लगाएं
डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाकर निकलें। आंखों पर डाइरेक्ट धूप लगने से मेलनिन प्रोडक्शन में बढ़ावा होता है, जो आंखों की आस-पास वाली स्किन को काली बनाती है। इसीलिए जरूरी है कि जिक ऑक्साइड और टाइटैनियम डाइक्सॉइड से भरपूर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)