अब स्मार्टफोन से घर बैठे होंगे कैंसर टेस्ट, नहीं काटने होंगे लैब के चक्कर!

446

नईदिल्लीः अब जल्द आपका स्मार्टफोन आपको घर बैठे आपके मेडिकल टेस्ट की जांच उपलब्ध करवा पाएंगा। जी हां वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक बेहद सस्ता पोर्टेबल लैबोरेट्री डवलप किया है जो कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद होगा। इस लैबोरेट्री के जरिए एक ही जगह पर कई तरह के कैंसर बायोमार्कर सैंपल्स जांच के लिए दिए जा सकेंगे। अच्छी बात ये है इन टेस्‍ट की क्वालिटी बाकी लैब्स की तरह ही होगी।

कई बार ऐसा होता है कि पेशेंट और डॉक्टर्स को तुरंत रिजल्ट्स चाहिए होते हैं तो इसके लिए शोधकर्ता कोशिश कर रहे हैं कि बायोडिटेक्शन टैक्नोलॉजी को ट्रासंलेट कर लैबोरेट्रीज का इस्तेमाल फील्ड और क्लीनिक पर किया जा सके। ताकि मरीज को आसपास के फीजियन ऑफिस, एंबुलेंस और इमरजेंसी रूम में तुंरत डायग्नोस किया जा सके।

शोधकर्ताओं की टीम ने आठ चैनल स्मार्टफोन स्पेक्ट्रोमीटर क्रिएट किया है जो कि ह्यूमन इंटरल्यूकिन-6 (IL-6), बायोमार्कर (जिसे लंग्स, प्रोस्टेट, लीवर, ब्रेस्ट कैंसर्स के लिए जाना जाता है.) को डिटेक्ट करेगा। ये स्पेक्ट्रोमीटर लाइट स्पेक्ट्र्म के जरिए सैंपल में जांचेगा कि कैमिकल किस टाइप का है और कितने अमाउंट में है।

इस रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता लेई ली का कहना है कि स्पेक्ट्रोमीटर खासतौर पर हॉस्पीटल्स और क्लीनिक पर इस्तेमाल होता है जहां बहुत बड़ी संख्या में सैंपल्स की जरूरत होती है। साथ ही ये स्पेक्ट्रोमीटर उन डॉक्टर्स के लिए भी उपयोगी है जो विदेशों में या फिर रिमोट एरिया में प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि डॉक्टर्स अपने साथ पूरी लैब लेकर नहीं जा सकते। ऐसे में इन्हें पोर्टेबल डिवाइस की जरूरत होती है।

हालांकि र्स्माटफोन स्पेक्ट्रोमीटर से एक बार में केवल एक ही सैंपल मोनीटर या जांचा जा सकता है। जबकि मल्टी चैनल स्पेक्ट्रोमीटर से आठ अलग-अलग सैंपल्स एक बार में एक ही टेस्ट से लिए जा सकते हैं। इस टेस्ट का नाम है एलिसा। ये टेस्ट एंटीबॉडीज और कलर चेंज को डिजीज मार्कर के तौर पर पहचान करता है।

बहरहाल, ये लैबोरेट्री आईफोन 5 में काम कर रही है। हालांकि इस पर अभी और काम चल रहा है जिससे सभी स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।