Karwa Chauth 2023: इन 8 खूबसूरत मैसेज से दें अपने जीवनसाथी को करवाचौथ की बधाई

0
983

करवा चौथ Karwa Chauth 2023 व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास दिन होता है। अगर आप इसबार अपने पार्टनर से दूर हैं तो इन खास करवाचौथ स्पेशल मैसेज भेजकर अपने जीवनसाथी को बधाई दें। अगर आपको ये खबर पसंद आए तो शेयर जरुर करें..

  1. जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
    तो हमारा यह व्रत सफल हो जाए,
    हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
    आप आएं और हमारे व्रत को पूरा करदें
    मुबारक हो करवा चौथ का त्योहार।

2. चांद की पूजा करके करती हूं मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा,
करवा चौथ की बधाई।

ये भी पढ़ें: Karwa chauth 2023: जानें करवा चौथ का व्रत समय, शुभ संयोग और पढ़ें कथा

3. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !

4. माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़िया खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे,
हैप्पी करवा चौथ।

ये भी पढ़ें: 1 नवंबर से इस देश में भारतीयों मिल रहा है वीजा फ्री ट्रैवलिंग का मौका, जानें क्या है ऑफर

5. सुहागिने अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं,
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं,
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में,
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं।

6. करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है,
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने,
मेरे जीवन को नया रंग दिया है,
हैप्पी करवा चौथ।

ये भी पढ़ें: करवाचौथ पर बना शुभ संयोग, शाम 7 से रात 9 बजे के बीच में नजर आएगा चांद

7. आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।
हैप्पी करवा चौथ।

8. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी !
करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर !

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।