आजकल इसलिए ज्यादा टूट रहे हैं रिलेशनशिप…

474

लाइफस्टाइल डेस्क: नौकरी की व्यस्तता और कई जिम्मेदारियों के बीच एक शादीशुदा या लव पार्टनर्स का अपना पर्सनल टाइम भूलने लगे हैं। शेयरिंग और समय की कमी की वजह से आजकल देखा गया है कि या तो रिश्ते जल्दी टूट जाते या फिर उनमें इतनी दूरियां आ जाती है कि प्यार की जगह गलतफहमियां अपनी जगह बना लेती है। एक रिलेशनशिप में जरूरी है कि रिश्ते के लिए समय निकालें, ताकि जिंदगी की राह में सचमुच हमराही बन जाए। समय रिश्तों की वो लाइफलाइन है, जो भविष्य में संबंधों को खुशबवार बनाए रखेगा।

कई बार नए रिश्तों में यूं तो कोई बात छोटी सी होती है लेकिन शायद आपके पार्टनर को बुरी लग जाए। जिसके चलते रिश्तों में दूरी कम होने के बजाए और बढ़ जाए। किसी के साथ जिंदगी गुजारना आसान काम नहीं है जितनी आसानी से हम एक-दूसरे के लिए जीनें-मरने की कसमें खा जाते हैं।

आज से पहले नहीं होती रिश्तों में इतनी दूरियां-

अगर हम आज से 30-35 साल पहले के कपल्स की जिंदगी के बारे में सोचें तो पाएंगे कि उस वक्त आज की तुलना में बहुत कम महिलाएं नौकरीपेशा थीं। लंबी दूरियां और ट्रैफिक जाम पार करके दफ्तर में 8-10 घंटे नहीं खपाने होते थे। इसलिए जीवन सहज था। पति-बच्चों को भेजने के बाद स्त्रियों का ज्य़ादा वक्त घरेलू कार्यों में बीतता था। संयुक्त परिवार थे। इसके अलावा शॉपिंग और बातें करने के लिए सहेलियां भी होती थीं।

GettyImages-624530340-59b36bf4685fbe001166e417

इन वजहों के कारण टूटते जल्दी रिश्ते-

मगर आज एकल परिवार हैं। नौकरियों के लिए अपने शहरों से दूर दूसरे शहरों में बसे लोगों के सामाजिक संबंध भी उतने गहरे नहीं हो पाते। चूंकि अन्य रिश्तों से कट जाते हैं, इसलिए भी पति-पत्नी-गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की एक-दूसरे से अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में जब दूरियां होने के चलते वे अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पातीं तो शिकायतें बढऩे लगती हैं। क्योंकि आजकल के लोग पूरी तरह से अपने पार्टनर पर ही निर्भर हो गए हैं। लेकिन जब उन्हें वो प्यार नहीं मिलता तो टकराव पैदा होता है।

ये भी जरूर पढ़ें- Shocking Picture: जिंदा हाथी और उसके बच्चे को लगाई आग, फोटोग्राफर को मिला अवॉर्ड

o-BREAKING-UP-facebook

टाइम की कमी बहुत से रिश्तों को प्रभावित करती है-

समय की कमी कपल्स के आपसी रिश्तों को ही नहीं, माता-पिता, बच्चों व अन्य लोगों से उनके रिश्तों को भी प्रभावित कर रही है। रिश्ते एक दिन में नहीं बनते-बिगड़ते हैं। यह लंबी प्रक्रिया होती है। रिश्तों में प्यार का एहसास जिंदगी रखने के लिए एक-दूसरे को क्वॉलिटी टाइम देना जरूरी है। पार्टनर की शिकायत को नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं। बेहतर शेयरिंग हो तो रिश्तों की ज्य़ादातर मुश्किलें दूर हो सकती हैं।  इसलिए रिश्तों के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)