फ्रैक्चर होने पर-
अगर किसी का फ्रैक्चर हुआ है तो उसे पालक, मेथी, चौराई और अजवाइन के रस को मिलाकर पीना चाहिए। इसके अलावा अमरुद और पपीते का जूस पीने से भी फायदा होता है।
गैस की परेशानी होने पर-
अगर आपको गैस की परेशानी है तो गोभी और गाजर का जूस पीना चाहिए। एसिडिटी (गैस) में मौसमी और तरबूज का जूस भी बड़ा फायदा करता है।
नींद की शिकायत-
अगर घर में किसी व्यक्ति को नींद की परेशानी है तो उसे पालक, सेब और अमरूद का जूस पीना चाहिए। इससे दिमाग ठंडा भी रहेगा। अगर आप भी नींद की बीमारी से जूझ रहे हैं तो एकबार जरूर इससे ट्राई करें।
माइग्रेन की परेशानी-