घर सजाने के लिए तांबे से किए कई नए प्रयोग

किचन, ड्रॉइंग रूम, बालकनी सहित घर के अलग-अलग हिस्से को सजाने में किया जा रहा है इस्तेमाल...

791

अगर आप चाहें तो अपने घर के पुराने और बेकार सामान से भी घर को नया लुक दे सकते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तांबे की चीजों से बनी कई एक्सपीरियंस शेयर किए है। जिनको हम आपके सामने लाए हैं। बढ़ती महंगाई में हर बार कुछ नया खरीद पाना संभव नहीं है। ऐसे में ये उपाय आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।

लिविंग रूम को ऐसे किया किया गया डिजाइन

लिविंग रूम को डेकोरेट करने के लिए एक होम डेकोरेटर ने कुछ अलग करने का निश्चय किया। वह ग्लास और वुडन वर्क से बचना चाहता था, इसलिए उसने कॉपर का प्रयोग किया। उसने सीढ़ियों के पास बने पुराने दरवाजे को कॉपर प्लेट डिजाइन से कवर करवा दिया। इसके पास टीवी कैबिनेट भी लगा हुआ है। फर्श पर रग बिछाया है और लाइटिंग भी तेज कर दी है जिससे कॉपर की चमक हर तरफ बिखर जाए। फ्लोरिंग भी ग्लास फिनिश की लगाई गई है जिसका कलर ग्रे है।

मॉड्यूलर किचन में भी इस्तेमाल

अपने किचन को रेनोवेट कराते समय एक व्यक्ति ने तांबे का इस्तेमाल किचन में भी किया। इसके लिए उसने किचन में टाइल्स की जगह दीवार को कॉपर की प्लेन शीट से कवर करवा दिया। उसके बाद वहां व्हाइट वुड और आयरन के प्रयोग से रैक फिट करवाकर सामान रख दिया। कम जगह ज्यादा करने के लिए किचन में ऐसा डेकॉर दे दिया गया है। जिससे रोशनी बढ़ी है।

कॉइन से सजाया सीढ़ियों को

ड्रॉइंग रूम में बनी सीढीयों को अब सिंपल रखकर क्रिएटिव लुक दिया जा रहा है। ऐसे रूम डिजाइन करते समय कॉपर से सीढ़ियों के पास की दीवार को सजाया गया है। इसके लिए कॉपर के सिक्कों को इस अंदाज में इस्तेमाल किया है। ड्रॉइंग रूम में लगे लैंप का रिफ्लेक्शन सीढ़ियों पर पड़ने से ब्राइटनेस भी रूम की बढ़ गई है। घर में चमक ज्यादा दिखाई दे रही है।

डायनिंग टेबल के पास कॉपर वॉल

किचन से अटैच डायनिंग एरिया में डायनिंग टेबल के पास एक इंटीरियर डेकोरेटर कुछ अलग करना चाहता था। ऐसे में उसने ग्रेनाइट, मार्बल का वहां प्रयोग नहीं किया और ही कोई पेंटिंग लगाई। बल्कि उस जगह पर बनी दीवार को कॉपर प्लेट से कवर कर दिया। उसके बाद उस पर रैक बनवाकर उनमें क्रॉकरी और खाने से जुड़ी कुछ जरूरी चीजों को सजा भी दिया।

बेडरूम में ब्राइट लुक के लिए

एक व्यक्ति अपने बेडरूम में हल्के रंगों के प्रयोग से बोर हो चुका था। ऐसे में उसने अलग-अलग तरह के कई वॉलपेपर तलाश किए, लेकिन कोई उसे खास पसंद नहीं आया। फिर कॉपर का प्रयोग करने का निश्चय किया। इसके लिए उसने बेडरूम में बेड के पीछे की वॉल को कॉपर प्लेट से पूरी तरह कवर करवा दिया। साथ ही यलो कलर का लैंप अटेच कर दिया। स्टेटमेंट डेकॉर है।