पहली बार रिलेशन बनाने पर प्रेग्नेंट नहीं होतीं लड़कियां, जानिए इसकी सच्चाई

1873
अगर आपको किसी ने ये कहा कि आप पहली बार सेक्स करके प्रेग्नेंट नहीं हो सकती तो ये भ्रांति अपने दिमाक से निकाल दे। आपको बता दें बदलते रहन-सहन की वजह से कई बार सेक्स के बाद ये भी नहीं पता चलता कि आप प्रेग्नेट है या नहीं।
डॉक्टरों का कहना है कि ओव्यूलेशन के प्रॉसेस की शुरुआत के बाद स्त्री कभी भी प्रेग्नेंट हो सकती है। इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि इंटरकोर्स पहली बार है या नहीं। इसलिए अगर कोई सलाह दें कि पहली बार में चिंता करने की जरूरत नहीं है और आप सेफ हैं तो वह गलत है। साथ तो यह भी है कि प्रेग्नेंसी की कोई उम्र नहीं होती। समय के साथ इसकी संभावना कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन किसी उम्र को निर्धारित लिमिट कहना गलत होगा।
मेडिकल साइंस में इस भ्रांति को पूरी तरह नकार दिया जाता है और सलाह दी जाती है कि यदि बच्चा नहीं चाहिए तो गर्भनिरोध के विभिन्न तरीकों के बारे में विशेषज्ञ से सलाह करें।