ये 4 बातें सुहागरात को फिल्मों जैसी रोमांटिक नहीं होने देती…

0
2278

लाइफस्टाइल डेस्क: शादी सीजन जल्द ही शुरू होने वाले हैं। ऐसे में दुल्हा-दुल्हन को दोस्तों और परिवार की तरफ से कई नसीहत भी दी जा रही होगी। अगर आपकी लव मैरेंज हैं तो आप ज्यादा नर्वस नहीं होंगे..लेकिन अगर आपकी अरेंज मैरिज हैं तो आपके दिलों-दिमाग में बस एक ही कश्मकश होगी कि अपनी शादी को कैसे बेस्ट बनाया जाए? आपके जीवनसाथी के बारें कई नए सपने बन भी रह होंगे और कई उलछने भी पैदा हो रही होगी। देखिए ये सब सवाल आपके जिंदगीभर चलते रहेंगे..क्योंकि एक शादी ना तो प्रेम से चल सकती और ना ही झगड़े से । शादी को बस ऐसे समझिए कि ये एक रिश्तों की खिचड़ी है जिसे थोड़ा थोड़ा करे बनाते जाइए और खाते भी। खैर! मुद्दे कि बात करते हैं।

शादी के बाद होने वाली सुहागरात यानी के फर्स्ट नाइट। असल में आज हम आपके सपनों को जरा सा चोट पहुंचाते ये बता रहें है कि आपकी सुहागरात बिल्कुल वैसी नहीं होती जैसी टीवी सीरियल या फिल्मों में दिखाई जाती हैं असल में रियल लाइन में बहुत कुछ अलग होता हैं । तो पढ़िए वो 5 कारण जो आपकी लव रात में आपको शर्मिंदगी महसूस करवाते हैं।

दोस्त और परिवार-

ज्यादा दूर मत जाइए..शुरूआत सबसे पहले यही से ही होती हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए शर्म और संकोच से भरा होता है जब आपके पूरे परिवार और दोस्तों को पता होता है कि आप क्या करने जा रहे हैं। भले ही उस रात आपके बीच कुछ ना हुआ हो लेकिन आपके कमीने दोस्त आपके पीछे हाथ धो कर पड़ जाते हैं। कोई फोन पर जानना चाहेगा या मैसेज पर। यहां तक की कुछ तो घर में डेरा जमाकर बैठ भी जाते हैं।

first-night

ये भी पढ़ें- महिलाओं की ये 4 गलतियां बनाती हैं उनकी Breast को ढीला

गिफ्ट में कंडोम थमा देना-

आपको पसंद हो या न हो लेकिन फर्स्ट नाइट के लिए कपल का कमरा और दिनों से बड़ा अजीब होता हैं। आपको चाहे वो पसंद हो या ना हो फूलों से और ना जाने कितने सामानों से आपका कमरा सजाया जाता है। ऐसे में अगर आपको कोई गिफ्ट के रूप में कॉन्डम का पैकेट थमा दे तो आप वहीं शर्म के मारे पानी-पानी हो जाए।

first night

अनजान के साथ रात गुजारना –

ज्यादातर अरेंज मैरेज में कपल्स एक-दूसरे को जानने समझने से ज्यादा ध्यान इस बात पर देते हैं। ऐसे में जब बारी सुहागरात की आती है तो उन्हें महसूस होता है कि वे एक ऐसे अनजान व्यक्ति के साथ रात गुजारने वाले हैं जिसे वे जानते तो हैं लेकिन पहचानते नहीं हैं और अब वो उनका लाइफ पार्टनर है जिसके साथ उन्हें अपनी पूरी जिंदगी बितानी है। चूंकि अरेंज मैरेज में ज्यादातर कपल्स एक दूसरे को ढंग से जानते ही नहीं है, ऐसे में कैसे दोनों एक दूसरे के सामने कंफर्टेबल महसूस करेंगे।

कंफर्टेबल महसूस नहीं होता-

यहां तक तो सब ठीक जैसे-तैसे आप अपनी पहली रात बीता लेते हैं लेकिन सुबह होते ही आपके कमरे के बाहर लंबी लाइन में कुछ लोग खड़े मिलते हैं। कुछ लोग हंसते हैं तो कुछ फैमिली प्लानिंग की सलाह देने लग जाते हैं। और कुछ लोग एंडवास होते हैं वो तो शायद आपको सबसे सामने बेहद शर्मिंदगी भी महसूस करवा सकते हैं।
first night
हमारी तो राय ये ही हैं शादी तो हो जाएगी बस इस रात के तैयार रहिए..। आप खुद अपने सही-गलत फैसले ले सकते हैं। लेकिन जरूरी चीजें एक दूसरे का मेडिकल जांच जरूर करवा ले। देखिए संबंध जब ही फलते-फूलते हैं जब हैल्दी हो और रही बात रिश्तेदारों की तो जैसे शादी एकबार होती हैं वैसे ही इसी तरह का हंसी-मजाक एकबार ही होता हैं। तो आप भी उनके साथ एंजॉय करें।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)