इस सीजन के ट्रेंडी ब्लाउज, जो जीत ले हर लड़की का मन

879

लाइफस्टाइल डेस्क- शादी का सीजन आ चुका है और ऐसे में आप कुछ बेहतर और स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में है तो हम आज आपको कुछ ऐसे ही आइडिया देने जा रहे हैं। जिसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेगी। तो चलिए देखिए ऐसे लेटेस्ट और सुपर स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन्स, जो आपको पार्टी का स्टार बना देगें।

फ्रिंजेज वन शोल्डर ब्लाउज- हाल ही में कई बॉलीवुड डीवाज़ वन शोल्डर ड्रेसेस में नजर आई हैं। आप भी ऐसा कुछ ट्राय कर सकते हैं। ये ब्लाइज डिजाइन आपकी सिंपल साड़ी को स्टाइलिश बना देगा।

 Blouse Designs

ओल्ड इज़ गोल्ड- इस तरह के ब्लाउज को मम्मियों को पहने देखा होगा? एक बार फिर ये सिंपल डिजाइन ट्रेंड में हैं। इस तरह की चंदेरी सिल्क, बनारसी सिल्क या फिर रॉ सिल्क किसी भी सिल्क साड़ी के साथ इसे पहनें।

 Blouse Designs

नो स्लीव्स ब्लाउज- क्लासी लुक के लिए इस तरह की प्लेन साड़ियों को बिना स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पहनें। ये स्लीव्स उस वक्त के लिए भी बेहतर है जब आपको ज़्यादा जूलरी कैरी करनी हो।

 Blouse Designs

फ्रिंजेज बैक-ओपन ब्लाउज-  अगर आपको को बैक फ्लॉंट करना हो तो आप भी इस तरह का ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं।

 Blouse Designs

टैसल ब्लाउज टैसल्स इस साल बहुत ट्रेंड में रहे हैं। आप भी इस शादी सीज़न टैसल साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

 Blouse Designs

क्लोज्ड नेक ब्लाउज- 70s में बॉलीवुड एक्ट्रेस इस तरह के ब्लाउज पहना करती थी। ये ट्रेंड एकबार फिर लौट आया है। वो क्या है हमारे डिजाइनर्स कमाल है जिन्होंने पूरा पूराने स्टाइल को एक नया टची स्टाइल दिया है।

cold-shoulder-blouse

हाई नेक ब्लाउज कोल्ड शोल्डर- इस साल शोल्डर्स में कई एक्सपेरिमेंट किए गए और सबसे ट्रेंड में रहा ऑफ शोल्डर और कोल्ड शोल्डर। इस ट्रेंड को आपने वेस्टर्न वेयर में कैरी किया होगा। लेकिन अब अपने ब्लाउज के साथ ट्राय करें। इसे हाई नेक डिज़ाइनखथ और स्टाइलिश लुक दें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)