लटकते ब्रेस्ट को शेप में लाने के लिए करें ये 3 एक्‍सरसाइज

0
1001

Exercises to lift sagging breasts: अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो ढीले ब्रेस्‍ट की समस्या से जूझ रही है तो हम आपको यहां कुछ एक्‍सरसाइज टिप्स देने जा रहे हैं। रोज 10 मिनट अपने लिए निकालने पर आप अपने ब्रेस्ट को सुडौल बना सकती है। ज्यादातर ढीले ब्रेस्ट की आम वजह ब्रेस्टफीडिंग है।

हालांकि, मां और बच्चे दोनों की हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान ब्रेस्ट को सपोर्ट न मिल पाने के कारण कुछ समय बाद वे लटके हुए नजर आने लगते हैं। इसके अलावा, अगर आप अपने साइज से छोटी या बड़ी ब्रा पहन रही हैं तो भी ब्रेस्ट ढीले हो सकते हैं।

तो चलिए आपको कुछ  एक्‍सरसाइज टिप्स बताते हैं..

चेयर डिप-

  • हथेलियों को सीट के किनारे पर और उंगलियों को पैरों की ओर इशारा करते हुए चेयर पर बैठें।
  • अपने पैरों को तब तक आगे लाएं जब तक कि आपके हिप्‍स सीट के सामने के किनारे से दूर न आ जाएं।
  • कंधों को अपने कानों से दूर रखते हुए, बट को फर्श की ओर कम करने के लिए अपनी कोहनी 90 डिग्री मोड़ें।
  • पहली पोजीशन में लौटने के लिए हथेलियों को एक साथ दबाएं।
  • 10 रेप्‍स के 2 सेट करें।

ये भी पढ़ें:  20 की उम्र में बालों के सफेद होने से परेशान तो अपनाएं ये दादी का नुस्खा

बेंट-नी पुश-अप्स:

  • घुटनों से क्लासिक पुश-अप पोजीशन में आएं।
  • यहां आपके पैर की उंगलियां फर्श को छूने वाली नहीं होनी चाहिए।
  • लेकिन आप उन्हें जितना हो सके उतना ऊपर उठाएं
  • फिर अपने सिर को नीचे करें और प्राकृतिक पुश-अप मूवमेंट करने के लिए वापस आएं।
  • 10 रेप्‍स के 5 सेट करें।

ये भी पढ़ें:  सेक्स करते वक्त लड़की की हुई मौत, 1 साल बाद हुआ मामले का खुलासा

डायमंड पुश-अप्स:

  • यह ब्रेस्‍ट को लिफ्ट करने वाली सबसे अच्‍छी एक्‍सरसाइज में से एक है।
  • आपको इस एक्‍सरसाइज को एक पुश-अप स्थिति में शुरू करना है।
  • फिर अपनी तर्जनी और अंगूठे को एक साथ लाना है, जिससे आपकी चेस्‍ट के नीचे एक त्रिकोण बनता है।
  • इसके बाद अपनी कोहनियों को मोड़ें और अपने सिर को जितना हो सके जमीन के करीब नीचे करें।
  • फिर अपने हाथों की हथेलियों से धक्का देकर बाजुओं को सीधा करें।
  • 10 दोहराव करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।