रूठे बॉयफ्रेंड को इन 5 तरीकों से मनाएं…

455

लाइफस्टाइल डेस्क- नए-नए संबंधों में रूठना-मनाना आम बात है लेकिन कभी-कभी ये ही रूठना-मनाना काफी बड़ा हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता कि आप एक-दूसरे से कब दूर हो जाते हैं। प्यार में झगड़ा होना आम बात हैं लेकिन जब यही झग़डा बड़ा बन जाता है तो हो जाती हैं मुश्किल। दरअसल कभी कभी जब हम गुस्से में होते हैं तो उस रिश्ते के भविष्य के बारे में नहीं सोचते जिससे चीजें गलत होना शुरू होती हैं।

हालांकि झगडे के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखना बेहद कठिन होता है। लेकिन कम से कम झगडे के बाद तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और सोचें कि शांति पाने के लिए आपको क्या कदम उठाना चाहिए। चलिए आपको ऐसी परिस्थितियों से निकलने के लिए हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपके नए रिलेशनशिप के साथ-साथ जिंदगीभर काम आएंगे।

गलतियों की लिस्ट ना बनाएँ झड़े के बाद अक्सर लड़कियां लड़कों को उनकी गलतियां गिनाना शुरू कर देती हैं, अगर आप भी ऐसा करती हैं तो करना बंद करें।  लेकिन ध्यान रखें कि एक अच्छे रिश्ते में व्यक्ति पर उंगली उठाना उचित नहीं है। अपने दोस्त पर उंगली उठाना एक अच्छे दोस्त की निशानी नहीं है। थोडी देर शांत रहें और अपने दिमाग का इस्तेमाल करें।

दोस्तों की मदद ले- अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे बात नहीं कर रहा था दोस्तों की मदद से उसे एक ऐसी जगह बुलाए जो उसकी फेवरेट हो ताकि मूड थोड़ा ठीक हो फिर आप बात कीजिए और खुलकर कर अपनी बात कहें। जबतक आप बात नहीं करेंगे तब तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता।

lifestyle

रात में करें मैसेज- एक सर्वे के अनुसार, रात में व्यक्ति अक्सर इमोशन होता है तो ऐसे में आप मैसेज या फोन कर अपने रूठे पार्टनर को मना सकते है लेकिन ध्यान रहिए ज्यादा फोर्स मत कीजिए वरना बनती बात भी बिगड़ सकती है।

लड़ाई जीतने की बजाय दिल जीतें- आप लडाई जीतना चाहती हैं या दिल जीतना, पसंद आपकी है। अगर आप दिमाग से काम लेंगी तो आपका रिश्ता टूटने से बच जाएगा। यदि वाद-विवाद कर अपने आपको ऊपर रखने में आपको मजा आता है तो ठीक है लेकिन यदि आप अपने बॉयफ्रेण्ड का दिल जीतना चाहती हैं तो झगडा बंद कर दें।

lifestyle

उस जगह से निकल जाना- बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद बेहतर होगा कि आप उस जगह से फौरन निकल जाए। क्योंकि झगड़े के दौरान हम गुस्से में होते हैं, जिस कारण चीजे सम्भलने के बजाए और बिगड़ जातीं हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)