कितना सेफ है पीरियड्स में इंटीेमेट होना, जानें हर सवाल का जवाब..

0
1310

लाइफस्टाइल डेस्क: कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि सेक्‍स का सीधा संबंध आपके स्‍वास्‍थ्‍य से होता है। पर किन मौकों पर इस प्‍यार में सावधानी रखनी चाहिए ये भी जानना जरूरी है। सबसे पहले गर्भावस्था के दौरान सेक्स से बचना चाहिए। इसके अलावा ऐसा ही हर महीने आने वाले आपके पीरियड्स का टाइम भी है। जहां आपको अपने कपल के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है।

ज्‍यादातर कपल्‍स इस बात को लेकर परेशानी में रहते हैं कि पीरियड्स के दौरान संबंध बनाए जाने चाहिए या नहीं। क्‍या इस दौरान प्रेगनेंसी हो सकती है, क्‍या इससे पीरियड पेन बढ़ते हैं, कुछ होता है जब पीरियड्स में कपल इंटीमेट होता है। हम आपको बताते हैं…

कितना सुरक्षित है
गायनाकोलोजिस्‍ट का मानना है कि पीरयिड्स के दौरान सेक्‍स करने से इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा सबसे अधिक होता है। खासकर उन पुरुषों को, जो बिना कांडम यूज किए संबंध बनाते हों।

हाइजीन का क्‍या
इस दौरान महिलाओं को हाइजीन रखने की सलाह दी जाती है। इसलिए ऐसे में सेक्‍स करने से महिला पार्टनर कंफर्ट जोन में नही रह पाती और उसे भी इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा होता है।

प्रेग्‍नेंसी का खतरा
डॉक्‍टर्स इस बात को सिरे से खारिज करते हैं कि पीरयड्स के दौरान प्रेगनेंसी नहीं हो सकती। हालांकि इसके चांस कम होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा, इसका कोई दावा नहीं कर सकता।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)