क्या आप भी बड़े भाई की छोटी बहन है और हर वक्त बेवजह की रोक-टोक से परेशान है तो कई बार उनकी बातें अच्छी लगती हैं। लगता है, बड़ा भाई हो तो ऐसा हो…परवाह करने वाला… लेकिन कई बार यही परवाह बोझ लगने लगती है। तो चलिए आइए आपको भी ऐसी नोंक-झोंक से वाकिफ बनाते है।
आपके साथ भी ऐसे बहुत से वाकये हुए होंगे जब आपको लगा होगा कि बड़े भाई के होने से बेहतर होता कि आपका कोई भाई ही नहीं होता…
गेम जीतने के लिए हर बार कुछ नए नियम और कानून बना देना और जब मानने से इनकार कर दो तो लूजर-लूजर कहकर इतराना..
बड़ा भाई चाहे जितना अच्छा हो, खुले दिमाग वाला हो, बहन पर शक जरूर करता है और उसे लगता है कि उसके शक का समाधान बहन के मोबाइल फोन को अनलॉक करते ही मिल जाएगा. इसी शक को दूर करने के लिए वो पासवर्ड क्रैश करके बहन के मैसेज पढ़ डालता है. आपके साथ भी ऐसा हुआ है क्या…? अगर हुआ होगा तो आपको पता होगा कि ऐसे मौके पर कैसी खीझ होती है.
टीवी पर अपना फेवरेट शो लगाकर रिमोट छिपा देना…टीवी का रिमोट तो घर-घर में लड़ाई की वजह बन चुका है। आपकी सहेली का नंबर लेने के लिए आपके आगे-पीछे मंडराना और आपसे मीठी-मीठी बातें करना।
लेकिन कभी-कभी बड़े भाई होने से आपके जीवन की बड़ी-बड़ी मुसीबतें दूर हो जाती है। तो हम तो ये ही कहेंगे कि इस भाईदूज आपके भाई-बहनों का प्यार ऐसे ही बना रहे।