नशे की लत को छुड़वाना बेहद मुश्किल है लेकिन क्या आपको पता जो लोग इस आदत को छोड़ने के लिए ई-सिगरेट, निकोटिन च्यूईंगम, हर्बल सिगरेट का सहारा लेते हैं। वो ही विकल्प आपके शरीर के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है। आइए बताते हैं ये आपके शरीर को किस तरह नुकसान पहुंचाते हैं।
हर्बल सिगरेट-
ये सिगरेट भी आम सिगरेट की तरह ही दिखाई देती है। लेकिन इसके अंदर तंबाकू की जगह जड़ी-बूटियां भरी होती हैं। फिर भी यह हानिकारक होती है क्योंकि किसी भी जड़ी-बूटी को जलाने से उसमें से उतना ही टार, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य विषाक्त पदार्थ निकलते हैं जितने कि तंबाकू से। इसलिए जब आप इसका कश लेते हैं तो सीधे फेफड़ों में विषाक्त पदार्थ भर रहे हैं।
ई सिगरेट-
एक शोध में सामने आया है कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट आम सिगरेट से दस गुना ज्यादा नुकसानदेह होती है। इसमें ऐसे कैमिकल भरे होते हैं जिनसे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। ई सिगरेट के तरल पदार्थ के वाष्प में फार्मल्डिहाइड और एसिटलडिहाइड होते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। साथ ही इसमें निकोटिन पाया जाता है जिससे दांतो और मसूड़ों की बीमारियां होती हैं।