सेक्शुअल रिलेशनशिप के बीच इन 4 चीजों को न बनने दें रूकावट, नहीं तो होगी यह ये परेशानी

0
574

लाइफस्टाइल डेस्क: रोजमर्रा की लाइफ में हमारे सामने काफी परेशानियां आती हैं, जो सीधा हमारी पर्सनल लाइफ को प्रभावित करती हैं। इनकी वजह से सेक्शुअल रिलेशनशिप भी प्रभावित होती है। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स ही दे रहे हैं जो आपकी सेक्शुअल लाइफ में काफी फायेदमंद साबित होगी और आपके बिगड़े रिश्तों में फिर से मधुरता लौट आएगी।

काम का प्रेशर:
काम में बिजी होने या फिर उसके प्रेशर की वजह से आपके पास न परिवार के लिए समय न ही अपने जीवनसाथी के लिए। ऐसे में हमारी लाइफ ऑफिस और निजी दोनों जगह उलछ कर रह जाती है। जिसका समाधान अगर जल्दी नहीं ढूढ़ा गया तो इसका नतीजा आपकी सेक्शुअल लाइफ को भुगतना पड़ेगा। इसलिए अपने काम के प्रेशर को घर आने से पहले बाहर छोड़कर आए। आपको ये समझना होगा कि प्रोफेशन जिंदगी के अलावा भी आपकी एक निजी जिंदगी है जिसे आपने चुना है अपनी मर्जी से। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि आप अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध किसी टेंशन या प्रेशर में बनाते हैं तो इसका असर आपके स्वभाव और स्वास्थ्य पर पड़ता है।

परिवार की जिम्मेदारी:
माता-पिता बनने के बाद दोनों की अपने बच्चे के प्रति अलग-अलग जिम्मेदार होती है। जिन्हें पूरा करते हुए माता-पिता ये भूल जाते हैं कि उन्हें आपस में भी समय गुजारने की जरूरत है। ये ही नहीं जब आपकी शादी किसी बड़ी फैमिली में हुई हो तो आपके लिए सभी की जिम्मेदारी पूरे करते हुए धीरे-धीरे खुद को भूलने लगते हैं जो आपके निजी विकास के साथ आपके पारर्टनर के संबंधों पर भी अपना प्रभाव दिखाता है। ऐसे में सबकुछ बैलेंस करके चलने की जरूरत है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्या-
मौसमी बीमारी या अन्य बीमारियां हमें समय-समय पर घेरे लगती है और कई बार हम छोटी-मोटी बीमारियों पर गौर भी नहीं फरमाते जो बाद में काफी तकलीफदेय साबित होती है ऐसे में अगर आप किसी तरह की बीमारी या डिप्रेशन आदि जैसी बीमारियों से गुजर रहे हैं तो अपना इलाज करवाएं ताकि आपके संबंधों की एक मधुर शुरूआत हो सके।

शारीरिक बनावट:
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई कपल्स में सेक्स को लेकर इसलिए दूरियां आ जाती है कि क्योंकि वह अपनी शारीरिक बनावट को बीच में ले आते हैं जोकि गलत है। ऐसे में दोनों के बीच हीन भावना पैदा होगी। यहां समझने की जरूरत है कि सेक्स आपका शारीरिक जरूर है लेकिन वह आपके प्यार का अहम हिस्सा है जो इसतरह की भावनाएं रखकर पूरा नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं