डांडिया नाइट में जानें से पहले फॉलो करे ये खास टिप्स

0
388

शारदीय नवरात्रि की होने वाले डांडिया फंक्शन में हर कोई एक-दूसरे से बेहतर दिखना चाहता है, और इसलिए आज हम लेकर आए है आपके लिए कुछ टिप्स। इन्हें फॉलो किजिए और लगिए सबसे अलग।

तेज म्यूजिक पर गुजराती ड्रेस पहनकर डांडिया की खनक का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी डांडिया नाइट में जाने की तैयारी कर रही हैं और ड्रेस को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं तो गरबा के फैशन ट्रेस आपकी मदद कर सकते हैं: सबसे पहले आप कलरफुल गुजराती पारंपरिक कपड़ों का सलेक्शन करें।

इसके साथ ऑक्सीडाइज सिल्वर ज्वैलरी हो तो कहने ही क्या। इसको पहनकर आप बिल्कुल गुजराती कुडी नजर आएंगी। नवरात्रि में गरबा डांस के लिए युवतियां बाजू में नाचते हुए कपल को पेंट करवा रही हैं।

इसके अलावा सतिया और दूसरे अलग-अलग डिजाइन भी लोगों को खूब भा रहे हैं। गरबा के लिए गोल्ड बॉर्डर वाली चुनरी, बड़ी नोज रिंग, माथे पर बड़ी से बिंदी और सुंदर सा मांग टीका लगाने से आप बिल्कुल गुजराती स्टाइल में नजर आएंगी।