इन 4 तरीकों से करें गुड़हल के फूल का इस्तेमाल दूर होगी बालों की सभी समस्याएं

633

Hibiscus For Hair: बालों की बेहतर देखभाल और ग्रोथ के लिए आजकल लोग क्या नहीं करते। केमिकल से लेकर घरेलू चीजों का उपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन इसके बावजूद सही रिजल्ट नहीं मिल पाता। ऐसे में आज हम आपको एक नैचुरल तरीका बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से बाल झड़ने से लेकर बाल पकने तक कई सारी समस्याएं काफी हद तक खत्म हो जाएगी। आज यहां आपको गुड़हल का फूल और पत्ता दोनों के फायदे बताने जा रहे हैं..अगर ये आर्टिकल पसंद आए तो शेयर जरुर करें।

1. गुड़हल का मास्क
गुड़हल के फूल को पीसकर दही के साथ मिक्स करें। यह मास्क ड्राई हेयर के लिए फायदेमंद है। दही और गुड़हल के मास्क को बालों में लगाएं और शावर कैप से ढक कर एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धोकर बालों को सुखा लें। हफ्ते में दो बार इस मास्क को लगाते हैं, तो यह आपके बालों के लिए अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें: Top 7 Grinch Movies : इस क्रिसमस अपनी फैमिली के साथ देखें ये किड्स शो…बच्चों की बनी पहली पसंद

2. गुड़हल का हेयर मास्क
यदि आप बालों में मेहंदी लगाती हैं, तो गुड़हल के फूल को मेहंदी पाउडर के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। आप मेहंदी और गुड़हल के मिश्रण में नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार करें। इसे अपने बालों में लगाएं और सूखने दें, सर्दियों में बालों में मेहंदी न लगाएं। मेहंदी सूखने के बाद बाल धो लें, यह मास्क एक्स्ट्रा ऑयल और डैंड्रफ से राहत मिलेगा।

ये भी पढ़ें: इन 4 राशियों में बने 28 दिसंबर तक राजयोग, जानिए इस योग के क्या फल होते हैं?

3. गुड़हल का तेल
गुड़हल का तेल हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। घर पर आप बहुत आसानी से गुड़हल का तेल बना सकते हैं। तेल बनाने के लिए एक पैन में नारियल का तेल गर्म करने के लिए रखें। तेल में फूल और गुड़हल के पत्ते डालकर अच्छी तरह से पका लें और ठंडा हो जाए तो उसे कांच के बॉटल में स्टोर करें। बाल धोने से पहले इस तेल को लगाएं, यह तेल हेयर ग्रोथ और बालों की नरिशमेंट के लिए बढ़िया है।

ये भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार घर में रखें पालतू जानवर, बनी रहेगी समृद्धि

4. गुड़हल का स्प्रे
बालों की चमक खो गई है और बहुत ज्यादा फ्रिजी हो गए हैं, तो गुड़हल के फूल को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। पानी को छानकर स्प्रे बनाएं और स्टोर करें। बाल धोने के बाद इसे बालों में स्प्रे करें, यह गुड़हल के फूलों का स्प्रे बालों की फ्रिजीनेस को कम करेगा और चमकदार बनाएगा।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।