Amazon Summer Sale में घटे बेस्ट AC ब्रांड्स के दाम, मिल रही है 60% की छूट, देखें ऑफर्स

गर्मियों से राहत दिलाने के लिए एयर कंडीशनर्स पर सबसे अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए जानते हैं आपको किस ब्रांड के एयर कंडीशनर पर कितने तक का लाभ मिल सकता है। 

0
242
xr:d:DAFm5H3v8Q4:7689,j:1343622880472343454,t:24040904

Amazon Summer Sale 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अमेजन ग्रेट समर सेल में कई ब्रांडेड स्मार्टफोन, एयर कंडीशनर, लैपटॉप, टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट मिल रही है। अमेजन Summer Sale में ICICI बैंक, बैक ऑफ बड़ोदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड व वन कार्ड से खरीदारी करने पर 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

गर्मियों से राहत दिलाने के लिए एयर कंडीशनर्स पर सबसे अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए जानते हैं आपको किस ब्रांड के एयर कंडीशनर पर कितने तक का लाभ मिल सकता है।

एलजी ब्रांड का एयर कंडीशनर
एलजी ब्रांड का  LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter AC यह एयर कंडीशनर डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है व इसमें 3 स्टार एनर्जी रेटिंग मिलती है। यह एलजी एयर कंडीशनर 1.5 टन क्षमता वाला है व 6 इन 1 कंवर्टिबल भी है। अगर अभी आप Amazon Summer Sale से इस एयर कंडीशनर को ऑर्डर करते हैं तो 53% तक की भारी छूट व ICIC1 बैंक का डेबिट व क्रे़डिट कार्ड इस्तेमाल कर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी हासिल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: May Sale Offer: पोको के इन स्मार्टफोन पर मिलेगी शानदार छूट, जानें सभी ऑफर्स

Version 1.0.0

वोल्टास का एयर कंडीशनर
सस्ते एसी खरीदना चाहते हैं तो 30 हजार रुपये से कम कीमत वाले इस वोल्टास को घर ले आएं। वोल्टास के इस 1 टन क्षमता वाले एयर कंडीशनर में 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग दी गई है जिसका सालाना पावर कंजम्प्शन ‎3300 वॉट है।  Amazon Deals पर आपको इस वोल्टास एयर कंडीशनर पर 49% तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। इस

वोल्टास एसी में डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले दी गई है व इसमें 110 – 285 वोल्टेज रेंज में स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन मिलता है। साथ ही इस वोल्टास एयर कंडीशनर में एंटी डस्ट, एंटी माइक्रोबियल प्रोटेक्शन, एंटी कोरोजिव कोटिंग, स्लीप मोड, टर्बो मोड जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। Voltas AC Price : ₹28,990

ये भी पढ़ें: NEET PG 2024 एग्जाम डेट में किया गया बदलाव, याद रखें ये जरूरी तारीख

डायकिन का एयर कंडीशनर
डायकिन एयर कंडीशनर खरीदना है तो Amazon Sale 2024 से ऑर्डर करेंगे तो 37% तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। खूबियों की तो बता दें इसमें 52°C तापमान में हाई एंबियंट ऑपरेशन, 3D एयर फ्लो और ट्रिपल डिस्प्ले भी दी गई है। वहीं डायकिन का यह 1.5 टन क्षमता वाला एयर कंडीशनर है जो कि 572 CFM के एयर फ्लो के साथ आता है व 150 स्क्वेयर फीट एरिया कवरेज करता है। Daikin AC Price : ₹36,990

ब्लू स्टार का एयर कंडीशनर
ब्लू स्टार एयर कंडीशनर्स के पॉप्युलर ब्रांड्स में से एक है। समर सेल 2024 के दौरान यह ब्लूस्टार एसी आपको 35% तक की Amazon Deals व डिस्काउंट के साथ मिल जाएगा। साथ ही इस पर अमेजन फ्री डिलीवरी भी दे रहा है। यह ब्लू स्टार एयर कंडीशनर कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है जिससे इसकी कूलिंग क्षमता बढ़ती है व मेनटेनेंस का खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा। ब्लू स्टार का यह एसी एनर्जी एफिशियंट है जो कि 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है व इसका सालाना बिजली खर्च सिर्फ 935.89 यूनिट्स है। Blue Star AC Price : ₹55,399

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर की विकास समिति की बैठक का आयोजन किया

लॉयड ब्रांड का एयर कंडीशनर
लॉयड ब्रांड का यह सबसे प्रिमियम एयर कंडीशनर है जो कि दिखने में बेहद स्टाइलिश है और कूलिंग में बड़े-बड़े ब्रांड्स का बाप है। यह लॉयड स्टेलर का 1.5 ton ac है जो कि 180 स्क्वेयर फीट एरिया वाले रूम के लिए सूटेबल है। इस लॉयड एसी में आपको मूड लाइटिंग व साइड LED डिस्प्ले दी जा रही है जो कि इसे लग्जूरियस लुक देती है। वहीं आप Amazon Sale 2024 से इस लॉयड एसी को 29% तक के डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं व चाहें तो नो कोस्ट ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं। इस लॉयड एसी में इन बिल्ट एयर प्यूरिफायर,रियल टाइम AQI सेंसिंग विद PM 2.5 / PM 10 फिल्टर्स जैसी खूबियां भी मिल रही है जो कि इसे काफी एफिशियंट बनाती हैं। देखें- Lloyd AC Price : ₹63,500

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।