पहली मीटिंग में पार्टनर की फैमिली पर यूं जमाएं इम्प्रेशन

0
424

लाइफस्टाइल डेस्क: अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं और वो वक्त आ गया है जब आपको अपने पार्टनर के परिवार से मुलाकात करनी है। ऐसे में दोनों कपल्स का हाथ बहुत बुरा होने लगता। मन ही मन बेवजह की समस्याएं या गड़बड़ होने का डर सताने लगता है। आज इसी से जुड़े कुछ खास टिप्स हम आपके साथ साझा कर रहे है जो आपको अपने पार्टनर के परिवार से मिलने-जुलने में मदद करेंगे।

कुछ गिफ्ट लेकर जाए-
लंच, डिनर या किसी भी मौके पर मिलने जा रही हों, ध्यान रखें कि आप खाली हाथ न पहुंचें। कोई गिफ्ट, फ्रूट्स या ड्राईफ्रूट्स लेकर जाए इससे पहला इम्प्रेशन अच्छा बनता है।

पहले से टॉपिस फिक्स कर लें-

अपने बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड से पहले ही पूछ लें कि उनके परिवार के सदस्य खासकर माता-पिता की पसंद क्या है। उन्हें क्या पसंद है और बातचीत में वो टॉपिक लेकर आएं। बातचीत हल्की-फुल्की ही रखें। धर्म और राजनीति जैसे विषयों को जरा भी न छेड़ें। पहली मुलाकात हल्की-फुल्की रखें।

Meeting-His-Parents-For-The-First-Time

अपने पार्टनर की तारीफ करें-

उनके सामने ये बात भी रखें कि उन्होंने आपके पार्टनर की अच्छी परवरिश दी है। बातचीत का दूसरा टॉपिक ये हो सकता है कि आप उनसे पूछें कि आपके बॉयफ्रेंड का बचपन कैसा था। घर के बाकी सदस्यों के बारें में पूछें।

घर के कामों में हाथ बटाएं-
अगर आप उनके घर जा रही हैं तो जितना हो सके काम में मदद करने की कोशिश करें। टेबल लगवाएं, खाना सर्व करवाएं या प्लेटें साफ करवाने में भी मदद कर सकती हैं। उसके माता-पिता जरूर प्रभावित होंगे।

कपड़ों का चुनाव सही करें-

आउटफिट डिसाइड करना भी सबसे बड़ी समस्या है। पहली मुलाकात में शालीन कपड़ों में ही जाएं। ऐसे कपड़ें पहने जो आपको कफर्ट रखें। कहने के मतलब सिम्पल जाए।

Romantic-relationship

इंतजार ना करवाएं-

समय पर पहुंचें। जल्दी पहुंचें तो ठीक है, टाइम पर पहुंचना भी अच्छा है पर इंतजार करवाना ठीक नहीं। इससे आपकी इमेज पर असर पड़ेगा ना की किसी और की और इससे आपके पार्टनर को दुख होगा वो अलग।

बाहर घूमने का प्लान बनाएं-
सबसे अच्छा है घर से दूर और उसी शहर में बाहर मिलने का प्लान बनाएं ऐसे में समय भी निकल जाएगा और मिलना भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)