ये 5 Men परफ्यूम जो पूरा दिन रखेंगे तरोताजा, कीमत 500 रुपये से कम

0
3502

बॉडी परफ्यूम्स, हमारी रोज की जरुरत का हिस्सा हैं। इसीलिए, परफ्यूम्स का चुनाव बड़ा सोच-समझकर करना चाहिए। ज्यादातर मेंस (पुरूष) परफ्यूम्स के वक्त ऐसी खुशबू को ही प्राथमिकता देते हैं जो दिन भर बनी रहे।

ऐसे में कई परफ्यूम्स आपके बजट से बाहर भी निकल जाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ बॉडी परफ्यूम्स की लिस्ट जो दिनभर आपको तरोताजा बनाएं रख सकते हैं और साथ में उनकी कीमत भी कम होगी।

एंगेज यिन यू डे परफ्यूम (Engage Yin Eau de Parfum)
एंगेज के इस परफ्यूम में हल्की खुशबू आती है। इस खुशबू में स्पाइसी और अर्थी नोट्स का भी हल्का सा अहसास मिलता है। एंगेज का ये परफ्यूम बेहद शानदार होने के साथ ही पॉकेट फ्रेंडली भी है। इस परफ्यूम में पाइनएप्पल, ब्लैक पेपर, एंबर और पच्युली की खुशबू की हिंट मिलेगी। इसकी कीमत केवल 499 रूपये है।

फॉग इंप्रेशियो (Fogg Impressio)
फॉग परफ्यूम्स की मार्केट में ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं लेकिन इस वैरायटी को चुनने की दो वजहें हैं। पहली, फॉग इंप्रेशियो की मद्धम खुशबू आपको दिन भर तरोताजा रखेगी और इसकी एक बोतल से आप 800 से ज्यादा स्प्रे मार सकेंगे। दूसरा, इसकी खुशबू और बोतल दोनों ही प्रीमियम क्वालिटी की हैं। इसकी कीमत केवल 470 रूपये है।

वाइल्ड स्टोन अल्ट्रा सेंसुअल यू डे परफ्यूम (Wild Stone Ultra Sensual Eau De Parfum)
वाइल्ड स्टोन का ये खासतौर पर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए भी ये बेस्ट च्वाइस हो सकती है। नाम के ही मुताबिक इस परफ्यूम को कैजुअल आउटिंग या फिर दोस्तों के साथ सोशल गैदरिंग में भी लगाया जा सकता है। इसकी कीमत केवल 197 रूपये है।

डेनवेर नैचुरल हैमिल्टन ब्लू परफ्यूम (Denver Natural Hamilton Blue Perfume)
इस परफ्यूम का असर कम से कम 7 से 8 घंटे तक रहता है। लेकिन इसके साथ डेनवेर का ब्लू हैमिल्टन कोलोन लग्जीरियस होने के साथ ही काफी कम कीमत में आता है। इस परफ्यूम की बॉटल भी न सिर्फ क्लासी होती है बल्कि स्टाइलिश भी होती है। इसकी कीमत 349 रूपये है।

एडिडास डायनमिक पल्स (Adidas Dynamic Pulse Eau De Toilette)
अभी तक एडिडास को ज्यादातर ऐसे ब्रांड के तौर पर जाना जाता था जो जिम और स्पोर्टस से जुड़े सामान बनाता था। लेकिन आखिरकार उन्होंने मेंस ग्रूमिंग के लिए जरूरी क्वालिटी परफ्यूम्स की रेंज में कदम रख ही दिया। एडिडास के डायनमिक पल्स की खुशबू बेहद मैनली और बेहद शानदार है। इसकी कीमत 494 रूपये है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..