लड़कों की ये 4 बातें खोल देती हैं उनके सारे राज…

0
623

लाइफस्टाइल डेस्क- कभी ना कभी किसी से तो प्यार किया ही होगा। दुनिया में ऐसा कोई नहीं जिसने किसी से प्यार ना किया हो। वैसे सबको ये भी पता है लड़कियां अपने प्यार का इजहार बहुत कम करती है, इस काम को अगर कोई अंजाम तक पहुंचा सकता है तो वो है लड़के। जिन्हें अपने दिल के हाथों मजबूर होकर लड़की को प्रपोज मारना ही पड़ता फिर फैसला उसके हक में हो या नहीं। ऐसे में हम आपको आज कुछ टिप्स दे रहे है जिससे पता चलेगा किआपका दोस्त आपसे प्यार करता है…वो दोस्ती तक सीमित नहीं रहना चाहता।

बात-बात पर सलाह देना-
कई ऐसी बातें हैं जो आप सुनना नहीं चाहती परन्तु वह आपसे वही बात करेंगे हालांकि यह केवल आपके प्रति उनकी सच्ची भावनाओं को दर्शाता है लेकिन लड़कियों को ये बात जबतक समझ आती है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

परफेक्ट शॉपिंग पार्टनर 
लड़कियों की ज्यादातर शॉपिंग पार्टनर लड़कियां ही होती है लेकिन जब आपको लड़के शॉपिंग पर जानें के लिए प्लान करें या आपके साथ जानें की जिद्द करें तो समझ जाना चाहिए कि वो आपसे कुछ कहना चाहते हैं। दरअसल लड़के ऐसे मौके की तलाश में होते हैं जब उन्हें आपकी पसंद और ना पसंद के बारें में ज्यादा से ज्यादा जानने को मिले। शॉपिंग उनके लिहाज से बेस्ट ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें- महिलाओं की ये 4 गलतियां बनाती हैं उनकी Breast को ढीला

बातों में उलछाना-
वीकेंड के दौरान अक्सर दोस्तों से मिलने का प्लान होता है और ऐसे में लड़के आपके प्लान को बदलने की हजारों कोशिश करें या किसी बातों में उलछाने की कोशिश करें तो समझ जाना चाहिए कि वह वीकेंड टाइम आपके साथ बीताना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: गुस्सैल गर्लफ्रेंड को, इन 6 तरीकों से करें हैंडल

डर के बारे में बताएगा
बहुत कम लड़के है दुनिया में जो अपने दर्द को सबके साथ शेयर करते हैं। लड़के अपना दर्द अपनी कुछ खास बातें उसी व्यक्ति के साथ शेयर करते हैं जिनके लिए उनके दिल में कुछ एहसास होते हैं। जो बयां तो करना चाहते हैं लेकिन आपकी नाराजगी से बचें रहना भी चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: इस कंडोम कंपनी पर लग रहा रेप को बढ़ावा देने का आरोप, जानिए क्या है विज्ञापन में

तो ये कुछ खास टिप्स बातें है जो हर लड़की के जीवन में आती है चाहें आपका दोस्त हो या अन्य व्यक्ति उसके दिल में कुछ इस तरह बातें होती हैं जिसके जरिए वो आपको जानना चाहता है। ताकि उसको मालूम हो सकें कि वो जिस रिलेशनशिप के सपने सजाने में लगा है वो पूरे होंगे भी या नहीं। तो लड़कियों को लड़कों की इस तरह की भावनाओं को समझना चाहिए।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)