20 की उम्र में बालों के सफेद होने से परेशान तो अपनाएं ये दादी का नुस्खा

आजकल कम उम्र के लोगों में भी समय से पहले सफेद बालों की समस्या देखी जाती है। अगर आप थोड़ी सी देखभाल अपने बालों के लिए करेंगे तो इसके बेहतरीन नतीजे पा सकते हैं।

0
779

Hair Care Tips: आजकल गलत खानपान की आदतें और प्रदूषण एवं केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बालों की समस्या होने लगी है। इसके अलावा आजकल कम उम्र के लोगों में भी समय से पहले सफेद बालों की समस्या देखी जाती है। अगर आप थोड़ी सी देखभाल अपने बालों के लिए करेंगे तो इसके बेहतरीन नतीजे पा सकते हैं।

कम उम्र में बालों के सफेद होने के पीछे सबसे बड़ी वजह होती है कि बालों में मेलानिन बनना बंद हो जाता है। अगर आप भी बालों में बाजार में उपलब्ध मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो अभी बंद कर दीजिए। क्योंकि ये आपके बालों का मेलानिन खत्म कर रहे हैं।

आवंला बढ़ाएगा बालों में मेलानिन-
अब जब आपको पता चल गया है कि आपके बालों को बेहतर बनाने के लिए मेलानिन कितना जरुरी है तो आजसे आंवला लगाना शुरु कर दीजिए। आंवला मेलानिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इससे सफेद बाल भले ही वापस से काले न हो, मगर आपके बचे हुए काले बाल सफेद होने से बच जाएंगे।

ये भी जरुर पढ़ें: छोटी-सी उम्र में मां ने बना दिया था Sex Worker, आज अपने दम पर मिसाल बनी ये लड़की

बालों में लगाएं ये पैक
सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच आंवला पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच हिना पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुड़हल का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच सरसों का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्‍मच काली चाय का पानी
  • 1 बड़ा चम्‍मच मेथी का पानी

विधि 

  • एक लोहे की कढ़ाही में आप सबसे पहले आंवला पाउडर, हिना पाउडर, गुड़हल का पाउडर डालें और फिर उसमें चाय का पानी, मेथी का पानी, गुलाब जल और सरसों का तेल आदि डालें।
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्‍स करें और गाढ़ा लेप तैयार करें। इसके बाद आप इस लेप को रात भर के लिए आप लोहे की कढ़ाही में ही छोड़ दें।
  • सुबह जब आप इस लेप को देखेंगी तो आपको यह काला नजर आएगा। इसे आप बालों की रूट्स में लगा लें। यदि लेप बचे तो आप इसे बालों की लेंथ पर भी लगा सकती हैं।
  • इसके बाद आप बालों में इस लेप को लगभग 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें। बाद में साधारण पानी से बालों को वॉश कर लें।
  • बालों को वॉश करने के बाद उन्हें नेचुरली सूख जानें दें और फिर बालों में नारियल का तेल लगा लें क्योंकि इस उपाय को अपनाने के बाद बाल रूखे हो जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।