वेलेंटाइन डे (Valentine day) सिर्फ प्यार का इजहार करने का दिन नहीं, बल्कि अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने का भी मौका है। अगर आप इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो अपने घर की डेकोरेशन पर खास ध्यान दें। इस साल वेलेंटाइन डे होम डेकोरेशन में कुछ नए और ट्रेंडिंग थीम्स देखने को मिल रही हैं, जो आपके घर को एक रोमांटिक माहौल दे सकती हैं।
1. रेड और व्हाइट थीम: वेलेंटाइन डे पर रेड और व्हाइट कलर स्कीम हमेशा से पसंद की जाती है। आप रेड कलर के कुशन कवर, व्हाइट फेयरी लाइट्स और गुलाब के फूलों से अपने लिविंग रूम या बेडरूम को डेकोरेट कर सकते हैं। इससे रोमांटिक वाइब्स आएंगी और माहौल खूबसूरत लगेगा।
2. कैंडल लाइट सेटअप: इस साल कैंडल लाइट डेकोरेशन ट्रेंड में है। अलग-अलग शेप और साइज की सुगंधित कैंडल्स से अपने घर के कोनों को सजाएं। फ्लोटिंग कैंडल्स का इस्तेमाल करें और टेबल पर हार्ट-शेप में कैंडल्स लगाकर रोमांटिक सेटअप तैयार करें।
ये भी पढ़ें: Valentine Day 2024: 500 रुपये में दें पार्टनर को ये 5 गिफ्ट्स
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
3. DIY फोटो वॉल से पर्सनल टच दें: अगर आप कुछ अनोखा करना चाहते हैं, तो DIY फोटो वॉल बनाएं। अपनी और अपने पार्टनर की यादगार तस्वीरों को एक स्टाइलिश फ्रेम में लगाएं या फेयरी लाइट्स के साथ वॉल पर क्लिप करें। यह आइडिया न सिर्फ डेकोरेशन को खास बनाएगा, बल्कि पुराने पलों को फिर से ताजा करने का मौका भी देगा।
ये भी पढ़ें: आधी उम्र की बहू से संबंध बनाता था ससुर, भनक लगने पर 6 टुकड़ों में बेटे को काटा, देखें तस्वीरें
4. बैलून और फ्लावर डेकोरेशन: हार्ट-शेप बैलून्स और ताजे फूल वेलेंटाइन डे की सजावट में चार चांद लगा सकते हैं। आप बैडरूम, डाइनिंग एरिया और बालकनी में गुलाब की पंखुड़ियां बिखेर सकते हैं, जिससे माहौल रोमांटिक लगेगा।
ये भी पढ़ें: Valentines Day पर हो सकता है आपके साथ स्कैम्स, AI का इस्तेमाल कर 90% भारतीयों को लूटा
5. रोमांटिक डिनर: अगर आप घर पर वेलेंटाइन सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो रोमांटिक डिनर टेबल डेकोरेशन करना न भूलें। रेड टेबल रनर, कैंडल्स, हार्ट-शेप प्लेट्स और वाइन ग्लास से टेबल को सेट करें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।