झींगुर जैसी आवाजें सुनकर बीमार होते लोग, भारत सरकार जांच में जुटी, जानें क्या है हवाना सिंड्रोम

अमेरिका ने हवाना सिंड्रोम के लिए किसी देश पर सीधे तौर पर उंगली नहीं उठाई है और न ही इसके पीछे कोई सटीक कारण समझ में आता है। कई स्टडी का दावा है कि हवाना सिंड्रोम की वजह माइक्रोवेव हथियार हो सकते हैं।

2
659

हवाना सिंड्रोम (Havana Syndrome) नामक रहस्यमय बीमारी इन दिनों भारत में खूब चर्चा में है क्या आप जानते हैं कि ये रहस्यमयी बीमारी कुछ खास तरह के लोगों को होती हैं। हवाना की घटना का पहला मामला भारत में साल 2021 में आया था। भारत सरकार भी अब इस सिंड्रोम की तहकीकात करने में जुट गई है।

ये बीमारी अभी तक अमेरिकी सरकारी अधिकारियों और सैन्य कर्मियों में देखने को मिली थी। जानकर अजीब लगेगा लेकिन अमेरिका का एक पड़ोसी देश है क्यूबा। जहां ये मामला सामने आया। जहां कुछ अजीबोगरीब आवाजों को सुनकर लोग बीमार पड़ने लगे। उनमें बेहोशी, चक्कर आना, सिर दर्द, उल्टी आने जैसे लक्षण दिखाई दिए। कई लोगों की याददाश्त तक चली गई।

इसके बाद अब तक दुनिया भर के 130 अमेरिकी अधिकारियों ने हवाना सिंड्रोम की शिकायत दर्ज कराई। इसमें रूस, पोलैंड, जार्जिया, किर्गिस्तान, जर्मनी और ताइवान जैसे देश शामिल हैं। हाल ही में ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में इस सिंड्रोम के करीब 20 मामले सामने आए हैं।

अमेरिका ने हवाना सिंड्रोम के लिए किसी देश पर सीधे तौर पर उंगली नहीं उठाई है और न ही इसके पीछे कोई सटीक कारण समझ में आता है। कई स्टडी का दावा है कि हवाना सिंड्रोम की वजह माइक्रोवेव हथियार हो सकते हैं। माइक्रोवेव हथियार ऐसे हथियार होते हैं जो ऊर्जा को ध्वनि, लेजर या माइक्रोवेव के रूप में किसी टारगेट पर मार कर सकते हैं। इस तरह के हथियार सबसे पहले सोवियत यूनियन ने विकसित किए थे। अमेरिका और चीन के पास भी माइक्रोवेव हथियार हैं।

हवाना सिंड्रोम के लक्षण क्‍या हैं?

नैशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, कुछ लक्षण अचानक महसूस होते हैं तो कुछ लंबे वक्‍त तक रहते हैं।

  • तेज आवाजें सुनाई देना (क्लिक, चहचहाहट और घसीटने जैसी आवाजें, एक या दोनों कानों में दर्द, कुछ लोगों को एक खास दिशा से परेशानी हुई, कुछ को किसी जगह से)
  • टिनिटिस (कान में सीटियां बजना), सुनने की क्षमता कम होना
  • सिर के अंदर तेज दबाव या वाइब्रेशन
  • याद रखने या फिर ध्‍यान में समस्‍या
  • देखने में परेशानी
  • जी मिचलाना
  • लड़खड़ाना, बैलेंस बिगड़ना, सिर चकराना

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

 

Comments are closed.