सेक्स में एक्सपेरिमेंट करना है जरूरी, ये टिप्स करेंगे मदद

0
3384
लाइफस्टाइल डेस्क: अधिकतर लोगों की सेक्स लाइफ काफी संतोषजनक होती है। वह उसमें खुश होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह एक्सपेरिमेंट ही ना करें। आप चाहें कितने भी अपने पार्टनर से खुश क्यों ना हो लेकिन अलग-अलग तरीकों से अपनी सेक्स लाइफ को और ज्यादा कामुक बना सकते हैं। यहां ऐसे ही कुछ टिप्स हम बता रहे हैं..जिससे आपकी बॉडी हिट के साथ सेक्स लाइफ भी और ज्यादा आकर्षक हो जाएगी।
पार्टनर से सेक्स दूरी बनाएं-
रिएक्शन देने से पहले जरा पूरी बात को समझे कि हम सेक्स से दूरी बढ़ाने की बात क्यों कह रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन के लिए सेक्स से दूरी बना लें। एक दूसरे के साथ शरारत और छेड़खानी करें लेकिन रियल ऐक्ट से दूरी बना लें। दूरी बनाने की वजह से दोनों ही पार्टनर के मन में सेक्स की इच्छा बढ़ती जाएगी। आपको यकीन हो या न हो लेकिन कई बार सेक्स की कमी के बाद जब आप सेक्स करते हैं तब जो संतुष्टि और खुशी मिलती है वह शायद हर दिन सेक्स करने पर भी ना मिले।

सेक्स को रूटीन से बेहतर लवमेकिंग बनाएं-
रिलेक्स और स्ट्रेसलेस सेक्स करने की कोशिश रखनी चाहिए। बेहतरीन सेक्स सेशन हासिल करने में सबसे बड़ी रूकावट स्ट्रेस यानी तनाव है। लिहाजा कोशिश करें कि जब भी आप अपने पार्टनर के साथ हों तो माहौल को ऐसा बनाकर रखें जिसमें तनाव की बिलकुल जगह न हो, तभी आप अच्छे से सेक्स कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी लाइफ में सेक्स भले ही रूटिन में हो लेकिन लवमेकिंग होना जरूरी है।

56794555 - happy couple in bedroom enjoying sensual foreplay
तारीफ करने में कंजूसी ना करें-
अगर आप सोचते हैं कि आप तो पार्टनर की तारीफ कई बार कर चुके हैं और हो सकता है आपके बार-बार ऐसा करने से उन्हें दिखावे जैसा महसूस होता है तो आपकी सोच गलत है। ऐसे करने से वह आपके और करीब आएंगे। दूसरी बात हमेशा याद रखिए तारीफ सभी को पसंद आती है। फिर वह सुंदरता पर की हो या अन्य चीजों पर। इसलिए प्यार और तारीफों में कंजूसी न करें।
sex life

सरप्राइज देने की हमेशा कोशिश करें-
जब पार्टनर किसी चीज की बिलकुल उम्मीद न कर रहे हों उस वक्त कोई ऐसा काम करें जिससे पार्टनर आश्चर्य में पड़ जाए। जितना हो सके चीजों को अप्रत्याशित रखें इससे सेक्स रूटीन अफेयर नहीं बनेगा बल्कि उसमें हर दिन कुछ नया होगा। इस तरीके से नजदीकियां और रिश्ते के प्रति मजबूती भी बनती है।

copuleरोमांटिक माहौल देगा कामुकता को बढ़ावा-
इस बात का ध्यान रखें कि जब आप पार्टनर संग स्पेशल पल बिताने जा रही हों तो माहौल भी उसी के अनुरूप रोमांटिक होना चाहिए। आप चाहें तो रूम में कैंडल्स, म्यूजिक और दूसरी चीजें रख सकती हैं जिससे आप दोनों की उत्तेजना और कामुकता बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं