किसी और से बात करने पर चिढ़ती है आपकी गर्लफ्रेंड, तो ये 4 टिप्स करेंगे मदद

0
1149

लाइफस्टाइल डेस्क: रिश्ते नाजुक होते हैं, एक गांठ लगते ही रिश्ते धीरे-धीरे उलछते चले जाते हैं और आखिर में रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है। रिश्ते को संभाल कर रखना दोनों की जिम्मेदारी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक पक्ष जरुरत से ज्यादा पजेसिव होता है।

ऐसे में दूसरे पक्ष के लिए उसे संभालना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। कई बार हम ऐसी जिम्मेदारियों का बहुत देरी समझ पाते हैं। वैसे तो बात-बात पर रिश्ता टूटना आजकल कॉमन हो गया है लेकिन पार्टनर में धैर्य की कमी होना भी इसका बड़ा कारण है। फिर भी कोशिश ये होनी चाहिए कि हम अपने रिश्ते को संभाले और उसे बिखरने ना दें।

अक्सर एक नए रिश्ते में ये देखा जाता है कि गर्लफ्रेंड ज्यादातर आपके किसी और से बात करने पर चिढ़ती है, आपसे झगड़ा करती है। अगर ये सब आपके रिश्ते में भी चल रहा है, तो आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। ऐसे में क्या किया जाए ये जानना बहुत जरूरी है। आइए जानते है कि उन टिप्स के बारें में जो आपकी मदद कर सकते हैं।

क्यों होती लड़कियां पजेसिव
पहले तो ये जानना जरूरी है कि लड़कियां क्यों पजेसिव होती है। दरअसल, कुछ केसों में साइक्लॉजिस्ट का कहना है कि हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड का पुराना रिश्ता काफी दर्दभरा रहा हो, जिसे वो भुला नहीं पा रही है और यही वजह है कि अपने नए रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव है। ऐसी सिचुएशन में चिड़चिड़ापन लाजमी है। अगर स्थितियां ज्यादा खराब हैं, तो दोनों को एक दूसरे की बात सुननी चाहिए और विश्वास दिलाना चाहिए कि उनका ये नया रिश्ता पुराने रिश्ते के अनुभवों से नहीं गुजरेगा। तब जाकर आपके रिश्ते में एक विश्वास पैदा होगा और पजेसिवनेस खत्म होगी।

ये भी पढ़ें: पुरूषों के झड़ते और पतले बालों के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल

झूठी सिचुएशन पैदा करना-
कई बार आपकी गर्लफ्रेंड आपको परखना भी चाहती हैं कि किसी सिचुएशन में आप कैसा और क्या सोचते हैं और कैसे मैनेज करते हैं। अगर ऐसी बात है कि कोई आपको परख रहा है, तो उसे परखने दीजिए और आप कोशिश कीजिए कि आप उनके हर इम्तिहान में पास हों।

कम्यूनिकेशन गैप से बचें-
किसी भी रिश्ते में कम्यूनिकेशन का होना बहुत जरूरी है। अगर आपस में कम्यूनिकेट ही नहीं करेंगे तो रिश्ता कैसे चलेगा। कम्यूनिकेशन गैप ही एकमात्र कारण है किसी भी रिश्ते का खराब होने का। भले ही आप कितने भी बिजी हों या फिर आपके बीच अनबन हो, लेकिन अपने बीच कम्यूनिकेशन गैप को ना लाएं, क्योंकि यही गैप बनते बनते कब बड़ा बन जाता है, पता नहीं चलता।

रिश्ते को ढोना बंद करें-
अगर हर दिन आपका रिश्ता एक स्ट्रगल बन रहा है, तो समझिए कि आप रिश्ते को ढो रहे हैं। ऐसे रिश्ते को ढोने से कोई फायदा नहीं है। समय रहते रिश्ते से जितना जल्दी निकल जाएं, तो वो आपके और आपके साथ वाले दोनों के लिए अच्छा रहेगा। क्योंकि कभी-कभी रिश्ते में छोटी-छोटी चीजों को प्यार में नजरअंदाज करना भी ठीक नहीं क्योंकि ऐसी चीजें किसी एक की आदत बन जाती है जो आगे जाकर जैसे की शादी के बाद काफी परेशानी पैदा करने लगती है। ऐसे में स्ट्रगल ज्यादा समय तक काम नहीं आता।

(लाइफस्टाइल की अन्य खबरों को यहां क्लिक करें)

ये भी पढ़ें-
ये 4 बातें सुहागरात को फिल्मों जैसी रोमांटिक नहीं होने देती…
ग्लैमराइज सुहागरात बनाने के लिए बस याद रखें ये 4 Tips
ट्रेडिशनल साड़ी के साथ परफेक्ट हैं ये 21 इंडो-वेस्टर्न ब्लाउज़, देखें तस्वीरें
इस समर अलग-अलग तरह के पलाजों पैंट्स से अपने लुक को ऐसे बनाए स्टाइलिश

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।