रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाई जाने वाली ईद (Eid Mubarak) इस्लाम धर्म के लिए एक बड़ा दिन है। इस खुशी के मौके पर, खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना एक बेहतरीन तरीका है, तो चलिए इस दिन को और भी ज्यादा खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए अपनों को ईद-उल-फितर (Eid Ul-Fitr 2025) की मुबारकबाद देते हैं।
- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन, कि आमीन कहने से पहले ही, आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए, ईद मुबारक 2025।
-
हर एक के हाथ में खुशियों की रसीद होगी,
हर चेहरा है मुस्कुरा रहा कि आने वाली ईद होगी।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025इससे पहले की ईद की शाम हो जाए,
मुबारकबाद का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ में शामिल हमारा भी नाम हो जाए,
क्यों न ईद की अभी से ईद की मुबारकबाद हो जाए।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025 - ईद का चांद मुबारक हो, यह ईद आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आए, अल्लाह आप पर अपनी रहमतें बरसाए।
- इस ईद पर, मेरी दुआ है कि आपके सारे सपने सच हों और आपका दिल हमेशा खुशियों से भरा रहे, ईद मुबारक।
- आपको और आपके परिवार को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, यह ईद आपके लिए नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आए।
-
इस खौफ के मौसम में एक उम्मीद मुबारक,
सभी अपनों-परायों के लिए ईद मुबारक
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025तेरे हुस्न की तारीफ में, आज शायर ने अर्ज किया है,
आज ईद का चांद, फलक पर नहीं फर्श पर दिखा है।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025जाकर पूछ मुर्शिद, इस ईद में दीदार की कीमत उनसे,
अगर वो जान भी मांगे तो सौदा पक्का कर के आना।
हैप्पी ईद-उल-फितर 2025ये भी पढ़ें: Shani Ki Sade Sati: इन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती, करें ये 7 उपाय
- ईद की मिठास आपके रिश्तों में घुले, और अल्लाह की बरकतें आपके जीवन को रोशन करें, ईद मुबारक।
- खुशियों से भरी इस ईद पर, मेरी यही दुआ है कि आपका हर पल प्यार और सुकून से भरा हो, ईद मुबारक।
- अल्लाह ताला इस ईद पर आपकी सभी जायज दुआएं कबूल फरमाए और आपको अपनी रहमतों से नवाजे, ईद मुबारक।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।