Eid Mubarak Wishes: इन टॉप 10 शायरी, मैसेज और कोट्स भेजकर कहें ईद मुबारक

428

Eid Mubarak Wishes: 11 अप्रैल को ईद उल फितर का पर्व मनाया जा रहा है। ईद उल फितर मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्यौहारों में से एक है। अगर इस ईद पर आप अपने परिवार, दोस्त से दूर हैं तो यहां ईद के लिए कुछ  शायरियां, व्हाट्सएप मैसेज, कोट्स, तस्वीर दिए जा रहे हैं, उन्हें भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं। हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक…

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।
ईद मुबारक

जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक

ईद का दिन है आज तो गले मिल ले ए दोस्त
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
ईद मुबारक!

सभी गम भुलाओ
गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद
ईद मुबारक!

ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई भी दुश्मन नहीं होता।
ईद मुबारक!

जलाओ चिराग दिल के, ईद का दिन है आया,
झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद का दिन है आया,
भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद का दिन है आया,
बज्म सजाओ खुशी से ईद का दिन है आया।
ईद मुबारक!

ईद की ये रात लाई है खुशहाली साथ,
अपनों से मिलना होगा,स्वादिष्ट पकवानों का सेवन होगा,
मिलकर करेंगे दुआएं जब खुश हो जाएंगे सब,
एक दूसरे को फिर गले लगाएंगे मिलकर ईद मनाएंगे।
ईद मुबारक!

हर ख्वाहिश हो मंजूर -ए-खुदा,
मिले हर कदम पर राजा -ए- खुदा,
फना हो लब्ज़ -ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा
ईद मुबारक!

समुंदर को किनारा, चांद को सितारा हो मुबारक,
फूलों को खुशबू तो दिल को दिलदार हो मुबारक,
हमारे सबसे करीबी हैं आप,आपको ईद का ये त्योहार हो मुबारक
ईद मुबारक!

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।