चैत्र नवरात्रि जानें शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना इस मंत्र से करें मां दुर्गा की पूजा

सुबह 7 बजकर 32 मिनट से अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसके अलावा, सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त निर्मित हो रहा है।

479

Chaitra Navratri 2024: इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल 2024 से हो रहा है। इसी दिन नवरात्रि की प्रतिप्रदा तिथि होने की वजह से पूजन और कलश स्थापना का भी शुभ मुहूर्त है। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 दिनों की होने वाली है। 9 अप्रैल, दिन मंगलवार से शुरू होकर 17 अप्रैल, दिन रविवार तक चैत्र नवरात्रि के व्रत रखा जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि नवरात्रि के दिन जब कम होते हैं वह अशुभ होता है लेकिन अगर नवरात्रि के दिन पूरे 9 हों तो यह शुभता का सूचक है।

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त
सुबह 7 बजकर 32 मिनट से अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसके अलावा, सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त निर्मित हो रहा है। ऐसे में घटस्थापना के लिए इस बार दो शुभ मुहूर्त निकल कर सामने आ रहे हैं जो लाभदायक भी सिद्ध होंगे।

पूजन साम्रगी
घटस्थापना के लिए एक लकड़ी की चौकी, मिट्टी का एक बर्तन, थोड़ी सी शुद्ध मिट्टी, 7 प्रकार के अनाज, कलश, गंगाजल, सुपारी, अशोक या आम के पेड़ के पत्ते, कलावा, अक्षत, जटा वाला नारियल, लाल कपड़ा, फूल और माला आदि सामग्री आवश्यक है।

ये भी पढ़ें: Eid-Ul- Fitr 2024: ईद-उल-फितर भारत में कब मनाई जाएगी, जानिए कब दिखाई देगा चांद

कलश स्थापना के लिए मुख्य रूप से पीतल, ताम्बे या मिट्टी का कलश, मिट्टी का पात्र , कलावा, आम के पत्ते, जौ , सिंदूर, नारियल, छोटी लाल चुनरी, जल, दीपक, तिल  का तेल  या घी, मिट्टी, बालू या रेत। कलश स्थापना के समय सबसे पहले मिट्टी के एक पात्र को जमीन में थोड़ी सी बालू डालकर रखें और इसमें मिट्टी डालकर जौ डालें। इस पात्र के बीचों बीच पानी भरकर कलश रखें। कलश के ऊपर आम के 5 या 7 पत्ते रखें और एक छोटी कटोरी ढककर उसके ऊपर चुनरी में नारियल लपेटकर रखें। कलश में कलावा बांधें और सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं।

स्थापना मंत्र

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्‌।

ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।