Kajari Teej 2019: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

0
1030

इस साल कजरी तीज (Kajari Teej 2019) 18 अगस्त को मनाई जाएगी। साल में 3 बार तीज का त्योहार मनाया जाता है। पहली हरितालिका तीज, दूसरी हरियाली तीज और तीसरी कजरी तीज। भादो मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली तीज को कजरी तीज के नाम से जाना जाता है।

यह तीज शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन को अच्छा रखने के लिए करती हैं। इसके साथ ही माना जाता है कि अगर किसी लड़की की शादी में देरी या फिर कोई न कोई बाधा आ रही है तो इस व्रत को जरूर रखें। उसका विवाह जल्द हो जाएगा। साथ ही सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी।

कजरी तीज मुख्य रूप से भारत के कुछ ही हिस्सों में मनाई जाती है। जैसे- राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब में मनाई जाती है।

कजरी तीज का शुभ मुहूर्त

तृतीया तिथि प्रारंभ- रात 10 बजकर 48 मिनट से (17 अगस्त)

तृतीया तिथि समाप्त – सुबह 1 बजकर 13 मिनट से (19 अगस्त)

इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं, जिससे उनको अखंड सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आमतौर पर विवाहित स्त्रियां ही इस व्रत को करती हैं, लेकिन कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की कामना से इस व्रत को करती हैं। कजरी तीज के दिन महिलाएं श्रृंगार करती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और हाथों में मेंहदी रचाती हैं। पूजा के दौरान वे माता पार्वती को सुहाग की समाग्री अर्पित करती हैं।

ये भी पढ़ें:
AIIMS में लगी भीषण आग, अरुण जेटली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
नहीं रहीं डीडी न्यूज की मशहूर ऐंकर नीलम शर्मा, हाल ही मिला था पुरस्कार

आखिर क्यों पाकिस्तानी 14 अगस्त की रात से PM Modi की जानकारी जुटा रहे हैं!
10वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं