राशिफल 2024: जान लीजिए साल 2024 आपके लिए कितना लकी होने जा रहा है?

0
600

Rashifal 2024:  राशिफल 2024 मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक,धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि वाले जातकों के लिए धन,शिक्षा, करियर, वैवाहिक जीवन, लव लाइफ सेहत, जॉब आदि को लेकर कैसा रहेगा, इस नए साल 2024 में आपके लिए क्या लेकर आ रही है।

मेष राशिफल फैमिली, लव लाइफ और रिश्ते नातों की बात करें तो ये साल ज्यादा अच्छा रहने की उम्मीद है. स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए करियर निर्माण के लिए पूरे वर्ष बढ़िया योग रहेंगे। सेहत और यात्रा के नज़रिए से ये  साल सामान्य रूप से फलदायक लग रहा है।

वृषभ राशिफल साल की शुरूआत में गुरू की अष्टम भाव पर दृष्टि होने से स्वयं का बिज़नेस रिलेटेड करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा। जनवरी महीने के पहले हफ्ते में आपको बीते कुछ दिन से चली आ रही परेशानियों से निजात मिल सकती है। इस दौरान किसी महिला मित्र की मदद से बिगड़े काम बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह समय आपके लिए काफी फलदायक रह सकता है।

मिथुन राशिफल मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है। महीने की शुरुआत आपके लिए थोड़ी चुनौती भरी रह सकती है। साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस साल आपकी पाजिटिविटी बहुत हाई लेवल पर रहेगी जिससे आपका हरेक तरह की प्रतियोगिता के लिए मोरल बूस्ट रहेगा और आपके सफल जीवन की इस मजबूत नींव पर शानदार इमारत बनना आरंभ हो सकेगी।

कर्क राशिफल गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से नए साल 2024 की पहली छमाही में हेल्थ में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रह सकता है, पर सेकंड हाफ आपकी सेहत में हर तरह से सुधार लाएगा। फ़िज़ूल टेंशन हो सकती है, जिस से बचके रहिएगा। आजीविका के क्षेत्र में भी धैर्य के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता बनी रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से बचने के लिए जनवरी माह में अपने सभी कागजी काम पूरे करके रखें और भूलकर भी किसी के बहकावे में न आएं।

सिंह राशिफल साल 2024 इस राशि के स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक सफलता देने वाला और सामान्य से बढ़िया रह सकता है, बशर्ते मेहनत की जाए. सेहत और यात्रा के लिहाज़ से इस साल पूरी तरह से सावधान रहते हुए ही आगे बढ़ते रहना होगा। प्रतिदिन भगवान सूर्य को जल दें और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कन्या राशिफल 18 जनवरी से 11 फरवरी तक गुरु-शुक्र नवम-पंचम राजयोग रहेगा और 11 फरवरी से 7 मार्च तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 संबंध रहेगा, जिसके कारण पारिवारिक जीवन, प्रेम और प्रेम की बात करें तो साल के शुरुआती महीनों में रिश्ते-नाते, परिवार में परेशानियां रहेंगी। ख़ुशी का माहौल बन सकता है, जो साल की पहली तिमाही तक अपना रंग दिखाता रहेगा।

तुला राशिफल 14 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव से होने से साल 2024 में है यदि आपने अपनी नौकरी या प्रोफेशन में प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी हैं, तो इस साल आपके सपने सच हो सकते हैं। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझ सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए जनवरी महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभ रहने वाला है। इस दौरान कारोबार के संबंध में की जाने वाली यात्राएं सफल एवं अत्यधिक लाभप्रद साबित होंगी।

वृश्चिक राशिफल 18 जनवरी से 11 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे साल 2024 परिवार के लिहाज़ से इस साल ज़िन्दगी में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी। रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से अधिक बेहतर बना सकते हैं।

धनु राशिफल धनु राशि के लिए जनवरी महीना अत्यंत ही शुभता और सफलता लिए हुए है। इस माह धनु राशि के जातकों के सोचे हुए कार्य समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हैं तो इस माह आपका यह सपना पूरा हो सकता है। 14 जनवरी से 13 फरवरी से तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आजीविका के नज़रिए से साल 2024 की शुरुआत से ही नौकरी में अच्छे मौके मिलने लगेंगे।

मकर राशिफल 07 जनवरी से 01 फरवरी तक 3-11 पर बुध-शनि का संबंध रहेगा जिसके कारण वर्ष 2024 आपके लिए उतनी ही सफलता का वर्ष रहने वाला है जितनी आप मेहनत करेंगे। शिक्षा, मेडिकल इवेंट मैनेजमेंट, फैशन, कोरियोग्राफी, एनीमेशन, मीडिया संबंधित व्यवसाय में प्रदर्शन अच्छा रह सकता है।

कुंभ राशिफल वर्ष की शुरुआत से 5 फरवरी तक मंगल की अष्टम दृष्टि छठे भाव पर है, इसलिए वर्ष 2024 आपके लिए काम करने की मशीन बनता नजर आ रहा है। इस नए साल में आपके काम भाग्य से ज्यादा आपके प्रयासों के बल पर पूरे होंगे।

मीन राशिफल साल की शुरुआत से 30 अप्रैल तक सप्तम भाव से बृहस्पति का षडाष्टक दोष रहेगा जिसके कारण कमाई तो होगी लेकिन दिखावा और फिजूलखर्ची आपको नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसी जगह निवेश करने से बचें जहाँ आपको कुछ खास न मिले और इसके लिए आपको संबंधित क्षेत्र का अध्ययन करना होगा और निकटतम और प्रिय लोगों से भी सलाह लेनी होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।