9 बजकर 7 मिनट पर कही हर बात होती है सच, यकीन कर पाना है बेहद मुश्किल

0
514

आपने बचपन में सुना होगा कि पूरे में हमारे एक इच्छा जरूर पूरी होती है लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर नहीं किया होगा। जो लोग चमत्कार, आध्यात्म और दैवीय शक्तियों पर विश्वास करते हैं वो इन बातों पर भी विश्वास करते हैं।

कुछ ज्ञानी लोगों का कहना है कि दिन के 24 घंटों में एक मिनट ऐसा आता है कि आपके मुंह से निकली वो हर बात सच हो जाती है। इस मिनट (समय) को गोल्डन मिनट कहा जाता है। लेकिन यह गोल्डन मिनट आता कब है, दिन का कौन सा क्षण वो क्षण होता है जब हमारे मुंह से निकली बात ईश्वर तक पहुंचती और वह बात हू-ब-हू सच हो जाती है।

इस गोल्डन मिनट की गणना करने का भी विशेष सिद्धांत है। आपको महीने की शुरुआत और दिन का आंकलन करना है। मसलन ये जुलाई का महीना है और तारीख है 21 तो आपका गोल्ड मिनट होगा 21:07 यानि रात के 9 बजकर 7 मिनट।

अब अगर महीना होता अगस्त और तारीख होती 10 तो आपका गोल्डन मिनट होता 10:08 मिनट। 25 से 31 तारीख के बीच हम इसका उलटा काउंट करेंगे। जैसे कि जनवरी 25 है तो हम 1:25 की गणना करेंगे।

तो चलिए अब इस समय को अपने ध्यान में रखें और पूरे दिल और भावनाओं के साथ अपने दिल की इच्छा को ईश्वर तक पहुंचाएं। वो आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे। वैसे आपको बता दें साइंस इन बातों पर यकीन करता लेकिन साइंस कुछ चमत्कारी तथ्यों से इनकार भी नहीं करता। साइंस का मानना है जैसे संसार में कुछ नेगेटिव एनर्जी होती है ऐसे ही कुछ पोजेटिव एनर्जी भी होती है।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं