कोरोना महामारी के दौर में पढ़ें ये तीन शानदार बेस्ट सेलर बुक

यह पुस्तक बताती है कि एक महामारी से ग्रस्त शहर में होना कैसा लगता है और क्वारेंटाइन में रहने का एहसास कैसा होता है। यह समझाती है कि ऐसे समय में जब इतना कुछ दांव पर लगा हो

0
1389

चौतरफा लॉकडाउन के इस दौर में अपने घर की चारदीवारी में सिमटे रहने के भी कई फायदे हो सकते हैं। उदाहरण के लिए ऐसी किताब पढ़ने के लिए समय निकालना जो आपको दुनिया के प्रति बिलकुल नया नजरिया दे। लेकिन अगर आपको अपने लिए ऐसी किताब का चुनाव करने में मुश्किल हो रही है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। येल व कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स आपको बता रहे हैं उन किताबों के बारे में जिन्हें वे खुद इस समय पढ़ रहे हैं।

पुस्तक-द डिकैमरन
लेखक – जिओवैनी बोकैचिओ
येल यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की प्रोफेसर लॉरी सैंटॉस की कोविड-19 रीडिंग लिस्ट में यह पुस्तक टॉप पर है। वे कहती हैं कि कोराेना जैसे मुश्किल समय में यह आपको उम्मीद बंधाती है कि जिंदगी में समस्याओं के बारे में शिकायत न करने का रवैया कितना कारगर साबित हो सकता है। विलियम इर्विन इसमें शताब्दियों पुरानी बुद्धिमत्ता के जरिए सिखाते हैं कि कैसे अप्रत्याशित असफलताओं को एक शांत व प्रसन्न जिंदगी जीने के अवसर में बदला जा सकता है। इसका मुख्य विचार यह है कि हम जीवन में होने वाली बुरी घटनाओं को अपने सामने खड़े संकट की बजाय ऐसी चुनौतियों के तौर पर ले सकते हैं जिन्हें हमें पार करना है।

पुस्तक – द प्लेग
लेखक – अल्बर्ट कैम्यू
साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्राप्त लेखक अल्बर्ट कैम्यू की लिखी द प्लेग, महामारी के विषय पर लिखी गई सबसे जानी-मानी पुस्तकों में शामिल है और इसलिए हैरानी की बात नहीं कि इस समय यह कई प्रोफेसर्स की रीडिंग लिस्ट्स में शुमार है। कोलम्बिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर जेनी डेविडसन के अनुसार, यह पुस्तक बताती है कि एक महामारी से ग्रस्त शहर में होना कैसा लगता है और क्वारेंटाइन में रहने का एहसास कैसा होता है। यह समझाती है कि ऐसे समय में जब इतना कुछ दांव पर लगा हो, हमारी मानवता और अन्य लोगों के साथ हमारे संपर्क की भावना को बरकरार रखना कितना महत्वपूर्ण हो सकता है।

पुस्तक-द स्ट्रॉइक चैलेंज
लेखक- बिलियन बी इर्विन
येल यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी व फिजिक्स डिपार्टमेंट्स की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन के अनुसार, यह पुस्तक चौदहवीं सदी के इटली की 100 कहानियों का संकलन है जिन्हें सात महिलाओं व तीन पुरुषों का एक ऐसा समूह सुनाता है जिसने 1348 में ब्लैक डैथ (ब्यूबॉनिक प्लेग) महामारी से बचने के लिए फ्लोरेंस के बाहर स्थित एक विला में पनाह ली है। इटैलियन में लिखी गई इस पुस्तक की कहानियां बहुत ही प्रभावशाली हैं जिनमें से कुछ बहुत मार्मिक हैं तो वहीं कुछ दुखद हैं और कुछ कहानियां बहुत ही जादुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।