मई साल का एक ऐसा महीना होता है जब लोग गर्मी के मारे तिलमिलाने लगते हैं। तो ऐसे में कई लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं। गर्मी में कोई लोग हिमाचल जाना पसंद करता है, कोई उत्तराखंड तो कोई लोग जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी गर्मीयों में बाहर घूमने का प्लान बना रहे तो ये आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेंगा।
औली: अगर आप मई की तपती गर्मी में उत्तराखंड की हसीन वादियों में ठंडी हवाओं के बीच में घूमने प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। औली, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है। औली को स्कीइंग डेस्टिनेशन के नाम से भी जाना जाता है।
स्पीति वैली: मई में हिमाचल प्रदेश घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या धर्मशाला का जी जिक्र करते हैं और स्पीति वैली जैसी शानदार और मनमोहक जगह को भूल जाते हैं।
नारकंडा: समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद नारकंडा, हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन्स में से एक है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती देखने विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
चोपता: समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद चोपता, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लुभावनी जगहों में से एक है। चोपता को उत्तराखंड में ‘उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है।चोपता प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मई में यहां का तापमान 10 °C से लेकर 24 °C के बीच रहता है। चोपता के पहाड़ों से आप त्रिशूल पर्वत नंदा देवी और चौखम्बा जैसी हिमालय की बर्फीली चोटियों को करीब से देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Chalo Lakshadweep: मालदीव को टक्कर देते हैं लक्षद्वीप के ये 5 आइलैंड, जानें इनके बारें में सबकुछ
सोनमर्ग: जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले में स्थित सोनमर्ग एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है, जिसकी खूबसूरती निहारने दुनिया के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। सोनमर्ग, जम्मू कश्मीर का एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है। सोनमर्ग गर्मियों में पर्यटकों के लिए बेस्ट बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। गर्मियों में सबसे अधिक समर वेकेशन के लिए पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप गंगाबल ट्रेक, सत्सर झील, गडसर झील, कृष्णासर झील, विशनसर झील और थजीवास ग्लेशियर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बेताब वैली: जम्मू कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग या गुलमर्ग का ही नाम लेते हैं, लेकिन बेताब वैली का कोई जिक्र नहीं करता है। बेताब घाटी जम्मू कश्मीर का एक बहुत ही लोकप्रिय और मनमोहक पर्यटन स्थल है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में स्थित बेताब वैली पर्यटकों के लिए स्वर्ग का काम करती है।
ये भी पढ़ें: Hill Stations In Bihar: बिहार के इन 3 टॉप हिल्स के आगे फेल है लोनावला-खंडाला, जानें सबकुछ
गंगटोक: गंगटोक पूरे नॉर्थ ईस्ट इंडिया का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है, जो हर दिन दर्जन से अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां आप हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों से लेकर कई शानदार स्थानीय पर्यटक स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। गंगटोक में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी उत्फ उठा सकते हैं।
मुनस्यारी : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित, तिब्बत की सीमा से सटा हुआ मुनस्यारी हिमालय की गोद में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। मुनस्यारी को उत्तराखंड का ‘छोटा कश्मीर’ भी माना जाता है। मुनस्यारी प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मुनस्यारी से हिमालय की चोटियों, नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली के लुभावने दृश्यों को करीब से देखा जा सकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।