10 साल बाद फिर जलसंकट से जूझा पाली, चलाई गई वाटर ट्रेन

0
1181

पाली: भीषण जल संकट से जूझ रहे पाली जिले के लिए गुरुवार को जोधपुर से वाटर ट्रेन भेजी गई। यह ट्रेन 15 लाख लीटर पानी लेकर रवाना की गई। फिलहाल, यह ट्रेन रोजाना दो फेरे लगाएगी। 10 साल पहले भी पाली में वाटर ट्रेन के जरिए पानी भेजा गया था।

पाली शहर के लोगों की पेयजल जरुरतों को पूरा करने के लिए हाल ही में राज्य सरकार ने जोधपुर से वाटर ट्रेन के जरिए पानी पहुंचाने के लिए 13 करोड़ की योजना को मंजूरी प्रदान की थी। दरअसल, संभाग का सबसे बड़ा जवाई बांध पाली जिले में सप्लाई का मुख्य जलस्रोत है। इन दिनों जवाई बांध का जल स्तर पैंदे तक पहुंच चुका है। डेड स्टोरेज से पानी को पंप कर पाली शहर में चार दिन में एक बार जलापूर्ति की जा रही है।

ये भी पढ़ें: कम शब्दों में पढ़िए देश-विदेश सहित सभी क्षेत्रों की तमाम बड़ी खबरें…

2005 और 2009 में चली थी वाटर ट्रेन 
जोधपुर से पाली (करीब 70 किमी दूरी) के बीच पानी की ट्रेन चलाने की नौबत एक दशक बाद आई है। आखिरी बार साल 2009 में पानी की ट्रेन चलाई गई थी। इससे पहले वर्ष 2005 में भी जोधपुर से पानी की ट्रेन चलाई गई थी। 2016 में भी मानसून की बारिश में देरी होने के कारण पाली में जलसंकट हो गया था। पीएचईडी ने सरकार को प्रस्ताव भेजकर ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन बारिश आने के बाद जवाई बांध में पानी आ गया। इससे ट्रेन चलाने की स्थिति टल गई थी।

ये भी पढ़ें:
पुरूषों के झड़ते और पतले बालों के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल
कारगिल दिवस पर वायुसेना ने बनाया अभिनंदन का वीडियो गेम, जानिए कैसे करें डाउनलोड
तीन तलाक बिल पास, सांसद के बिगड़े बोल-इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट, इसे जन्मों का साथी मत बनाओं
आयुष्मान में फर्जीवाड़े ऐसे कि ‘पुरुषों के गर्भाशय’ निकाले
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम पर लगा 7-8 महिलाओं से ‘अफेयर’ का आरोप, चैट हुई लीक


ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं