एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न का आरोप, चुप रहने की कीमत दी ₹1.93 करोड़

एलन मस्क पर आरोप लगाया है कि मस्क ने बिना सहमति के उसके पैर पर हाथ फेरा और सेक्शुअल एक्ट में इन्वॉल्व होने को कहा। इस मामले को दबाने के लिए स्पेसएक्स ने फ्लाइट अटेंडेंट को 2,50,000 डॉलर (करीब 1.93 करोड़ रुपए) दिए थे।

0
667

एलन मस्क (Elon Musk) अब ऐसा नाम है जिससे हर कोई जानता है, कुछ समय पहले रातोंरात ट्विटर खरीदने को लेकर मशहूर हुए स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट स्पेसएक्स की कॉरपोरेट जेट फ्लीट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर करती थी।

उसने एलन मस्क पर आरोप लगाया है कि मस्क ने बिना सहमति के उसके पैर पर हाथ फेरा और सेक्शुअल एक्ट में इन्वॉल्व होने को कहा। इस मामले को दबाने के लिए स्पेसएक्स ने फ्लाइट अटेंडेंट को 2,50,000 डॉलर (करीब 1.93 करोड़ रुपए) दिए थे। यौन उत्पीड़न का यह मामला 2016 का है और यह रकम 2018 में दी गई थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट को मसाज की ट्रेनिंग और इसका लाइसेंस लेने के लिए कहा गया, ताकि वह मस्क की मसाज कर सके। मस्क के गल्फस्ट्रीम G650ER के प्राइवेट केबिन में ये घटना हुई थी। इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट ने अपनी दोस्त को बताया था कि एलन मस्क ने 2016 में उड़ान के दौरान अपने पूरे शरीर की मालिश के लिए उसे कमरे में आने के लिए कहा था। जब वह पहुंची, तो उसने पाया कि मस्क ने केवल शरीर के निचले आधे हिस्से को चादर से ढक रखा था। मालिश के दौरान मस्क ने अपने जननांगों को एक्सपोज किया और फिर उसके अंगो को छुआ।

इसके बाद मस्क ने सेक्सुअल एक्ट में इन्वॉल्व होने के लिए घोड़ा गिफ्ट करने का ऑफर दिया। अटेंडेंट ने मना कर दिया और बिना किसी सेक्शुअल एक्ट में इन्वॉल्व हुए मालिश करना जारी रखा। उसने कहा, फ्लाइट अटेंडेंट इज नॉट फॉर सेल। वह पैसे और गिफ्ट के लिए सेक्शुअल फेवर नहीं करती। यह घटना लंदन की फ्लाइट के दौरान हुई थी।

एलन मस्क ने पूरे मामले को बताया ‘एलनगेट’
एलन मस्क ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया है और इसे ‘एलनगेट’ नाम दिया है। दरअसल, 2021 में उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘अगर मुझसे जुड़ा कभी कोई स्कैंडल होता है, तो *कृपया* इसे एलनगेट कहना।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाया है। वहीं, इनसाइडर ने जब इस मामले को लेकर मस्क से संपर्क किया तो, उन्होंने जवाब देने के लिए और समय मांगते हुए कहा कि इस कहानी में और भी कई पहलू हैं जो सामने नहीं आए हैं। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए लिखा, ‘अगर मैं यही सब कर रहा होता तो 30 साल के करियर में ये सारी बातें सामने आ चुकी होतीं।’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।